अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज सहित सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबंध विभिन्न विद्यालयों के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में सोमवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीय विविधा प्रतियोगिता आयोजित की गई । भाषण प्रतियोगिता मे एमएलके कॉलेज की छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
3 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय सिद्धार्थनगर में अंतर महाविद्यालयीय विविधा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर की छात्रा शिखा पांडेय ने प्रथम स्थान हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है। प्राचार्य प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि सोमवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में आयोजित विविधा प्रतियोगिता में बस्ती, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर, बलरामपुर एवं श्रावस्ती जनपद के महाविद्यालयों से तमाम विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विकसित भारत की संकल्पना विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में एमएलके महाविद्यालय की छात्रा शिखा पांडेय को पहला स्थान मिला है। वहीं द्रोपदी का वस्त्रहरण नाटक में महाविद्यालय की छात्रा कृति उपाध्याय की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। एमएलके महाविद्यालय के टीम की अगुवाई करने वाले लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र कुमार चौहान व डॉ. स्वदेश भट्ट सहित विद्यार्थियों को प्राचार्य ने बधाई भी दी है। उन्होंने बताया कि चार मार्च को गोरखपुर विश्वविद्यालय में होने वाली अंतर विश्वविद्यालयीय प्रतियोगिता में एमएलके पीजी कॉलेज की टीम सिद्धार्थ विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ