अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में सोमवार को छात्रवृत्ति द्वितीय चरण की परीक्षा आयोजित की गई ।
17 मार्च को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पाॅयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड काॅलेज, बलरामपुर में ‘‘द्वितीय चरण छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा‘‘ का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एमपी तिवारी के नेतृत्व में कक्षा - एल.के.जी. से ग्यारह तक के विद्यार्थी के लिए द्वितीय छात्रवृति प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराया गया, जिसमें बलरामपुर शहर के अत्यधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया ।प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि यह परीक्षा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित की जाती है, जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें और अपने उज्जवल भविष्य की दिशा में कदम बढ़ा सकें। तृतीय चरण छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा 25 मार्च 2025 को आयोजित की जायेगी, जिसमें बलरामपुर शहर के विभिन्न विद्यालयों के छा़त्र - छात्राओं का रजिस्ट्रेशन फार्म भरा जा रहा है। इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को ट्यूशन फीस में छूट दी जायेगी। इस योजना के तहत छात्रों को 85 से 90 प्रतिशत को 15 प्रतिशत की छूट, 90 से 95 प्रतिशत को 20 प्रतिशत की छूट और 95 से 99 प्रतिशत को 25 प्रतिशत की छूट ट्यूशन फीस में देने योजना बनाई गई है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, राघवेन्द्र त्रिपाठी सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित होकर द्वितीय छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा को अत्यंत सुचारू रूप तथा प्रभावी तरीके से सम्पन्न कराया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ