अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के सौजन्य से रविवार को तुलसी पार्क में विशाल होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में बताओ और मुख्य अतिथि देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथलेश नाथ योगी मौजूद रहे ।
16 मार्चको आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने तुलसी पार्क में होली मिलन समारोह एवं रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवीपाटन मंदिर के पीठाधीश्वर महंत मिथिलेश नाथ योगी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे उदासीन संगत के गेल्हापुर महंत बृजानंद, विधायक सदर पलटू राम विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला निवर्धमन भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह, नव निर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा व एमएलके पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर जेपी पांडेय मौजूद रहे ।
समारोह में रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत भव्य झांकी प्रस्तुत की गई तथा भक्ति गीत व होली के पारंपरिक गीतों के माध्यम से कलाकारों ने समां बांधा। कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक प्रमुख महिपाल चौधरी, हेमंत जायसवाल, राकेश तिवारी, प्रितपाल सिंह ताराचंद अग्रवाल, विजय अग्रवाल पूर्व महिला जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी, वर्तमान जिला अध्यक्ष ललित तिवारी, साधना पांडेय, सुनीता मिश्रा, निर्मला सिंह, बिंदु विश्वकर्मा व सरिता शुक्ला सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक व स्थानीय लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन संजय शुक्ला द्वारा किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ