अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के उतरौला तहसील क्षेत्र में स्थापित बजाज हिन्दुस्थान शुगर ग्रुप के एमडी अजय शर्मा ने चीनी मिल उतरौला परिक्षेत्र के ग्राम महुआ इब्राहिम, महादेव हिंदू नगर, बिश्रामपुर, कोल्हुई बिनोहनी, संझवल प्रेमनगर, गनेशपुर कोडरी, सेखुईया भया, रामपुर बगनहा, चूल्हाभारी, किठूरा फूलपुर सहित अन्य कई ग्रामों में यूनिट हेड राकेश यादव, डॉ.आर पी शाही महाप्रबंधक गन्ना के साथ क्षेत्र भ्रमण किया।
2 मार्च को बजाज चीनी मिल ग्रुप के प्रबंध निदेशक अजय शर्मा ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान गन्ना कृषक पवन कुमार सिंह महुआ इब्राहिम, शत्रोहन प्रसाद किठूरा फूलपुर, बछराज वर्मा रामपुर बगनहा के प्लाट पर चल रहे गन्ना बुवाई कार्य को नजदीक से देखा तथा अधिक उपज लेने के लिए किसानों को टिप्स दिए। उन्होंने अस्वीकृत गन्ना प्रजाति को.05191 की बुवाई नहीं करने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि उतरौला और बलरामपुर क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त किसान गन्ना बोने से पहले सही बीज का चयन करें, ताकि उन्हें जल भराव की स्थिति में भी अच्छा उत्पादन प्राप्त हो। श्री शर्मा ने बताया कि चीनी मिल गन्ना किसानों को उन्नतशील बीज उपलब्ध कराएगी। उतरौला क्षेत्र में बाढ़ के कारण पिछले वर्ष गन्ना फसल को काफी नुकसान हुआ, जिससे लगभग 400 हेक्टर गन्ने की फसल नष्ट हुई । उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों के साथ चीनी मिल को भी काफी नुकसान हुआ और पर्याप्त मात्रा में गन्ना नहीं मिल पाया। इसके बाद चीनी मिल परिसर में आयोजित गन्ना पाठशाला में कामदार से लेकर सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रबंध निदेशक ने कहा कि गन्ना बुआई से पूर्व गहरी जुताई करना अति आवश्यक है, क्योंकि जमीन की निचली परतें कड़ी हो चुकी है।ट्राईकोडर्मा से भूमि शोधन व दो आंख के टुकड़े कर बीज शोधन कर अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए उन्नतशील गन्ना प्रजातियों जैसे को० 0118, को० 15023, कोशा० 13235, को०14201 तथा जल भराव वाले क्षेत्रो के लिए को० 98014 एवं कोलख.94184 का चयन कर ट्रेंच विधि से गन्ना बुआई करे । उन्होंने बताया कि गन्ने के ऊपरी एक-तिहाई हिस्से का जमाव अच्छा होता है, इस लिए ऊपरी एक-तिहाई हिस्से को बीज में प्रयोग करके बाकी हिस्से को मिल में ही आपूर्ति करें। प्रबंध निदेशक ने गन्ना विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि पेड़ी गन्ना की अच्छी उपज के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाए। इससे किसानों के साथ चीनी मिल को भी फायदा मिलेगा । गन्ना कोऑर्डिनेटर अरशद शेख, क्वालिटी उत्पादन कोऑर्डिनेटर रजत सिंघल, मानव संसाधन कोऑर्डिनेटर नरेंद्र कुमार शुक्ला, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन विभाग से केपी सिंह, इंजीनियरिंग हेड कोमल सिंह, बृजेश मंडल, संतोष मिश्रा व विजय पांडे उपस्थित थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ