अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्र सेंट जेवियर्स हाई स्कूल बलरामपुर में सीबीएसई बोर्ड की पूर्व प्रस्तावित परिषदीय (बोर्ड )परीक्षाओं के अंतर्गत कक्षा 10 की सूचना प्रौद्योगिकी एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय की परीक्षा संपन्न हुई। कक्षा 10 की सूचना प्रौद्योगिकी एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन की परीक्षा में कुल 263 परीक्षार्थियों मे से 260 ने उपस्थिति दर्ज कराई। तीन परीक्षार्थी अनुपात रहे । परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुचारु रूप से संपन्न कराई गई।
18 मार्च 2025 को सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा केंद्र पर सीबीएसई की कक्षा 10 की परीक्षाएं संपन्न हुई। विगत एक माह से शारदा पब्लिक स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल, जेएनवी व फातिमा के बच्चे परीक्षा केंद्र पर बोर्ड परीक्षाएं दे रहे थे। कक्षा 10 की परीक्षा संपन्न होने पर केंद्र व्यवस्थापक एवं प्रधानाचार्य मोहम्मद आसिम रूमी व सह केंद्र व्यवस्थापक राजेश जयसवाल ने बच्चों से बात करते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य हेतु कामना की एवं आगामी परिणाम हेतु उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। परीक्षा संपन्न होने पर बच्चे अच्छे खासे उत्साहित दिखे और उन्होंने अपने विचार प्रधानाचार्य से साझा किया और परीक्षा केंद्र पर प्राप्त होने वाली अच्छी सुविधाओं के लिए आभार भी प्रकट किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ