Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...एनएसएस शिविर का छठवां दिन



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिन मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।


11 मार्च को 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के ईकाई एक दो तीन द्वारा 6 मार्च 2025 से उच्च प्राथमिक विद्यालय गंगाडीह मे आयोजित किए जा रहे सप्त दिवसीय कार्यक्रम के छठवें दिन का कार्यक्रम दो सत्रों मे आयोजित किया गया । साध ही ईकाई चार के छठवें दिन का कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय मुसीबत पुरवा मे आयोजित किया गया । ईकाई एक दो तथा तीन के प्रथम सत्र के कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया गया । प्रथम सत्र का विषय था स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता का महत्व। इसमे मुख्य अतिथि थे जिला क्षय रोग अधिकारी बलरामपुर डाॅ अजय कुमार शुक्ला । 


विशिष्ट अतिथियो मे डॉ सुजाता आर्या, मेडिकल आफिसर तथा स्वास्थ्य विभाग से अविनाश विक्रम सिंह तथा सूर्य मणि तिवारी शामिल थे ।ईकाई एक दो तथा तीन के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ आलोक शुक्ल डाॅ रमेश शुक्ल तथा डाॅ अनामिका सिंह ने मुख्य  अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत  परंपरागत  ढंग से किया है  । अपने सम्बोधन  मे डाॅ सुजाता आर्या ने हीमोग्लोबिन  की कमी के कारण  किशोरावस्था मे होने वाली स्वास्थ्य  संबंधी समस्याओं के बारे मे स्वयसेवक तथा स्वयं सेविकाओं  को जानकारी दी ।  टी बी विभाग  के जिला समन्वयक  अधिकारी डॉ अविनाश विक्रम तथा   सूर्य मणि तिवारी ने अपने सम्बोधन  मे राष्ट्रीय  क्षय रोग उन्मूलन  कार्यक्रम के बारे मे  संक्षेप मे जानकारी दी । साथ ही ,उन्होने जनपद बलरामपुर  मे ग्रामीण  क्षेत्रों मे चलाए जा रहे विभिन्न  प्रकार के स्वास्थ्य  संबंधी कार्यक्रमों  की जानकारी संक्षेप  मे दी ।  मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी  ने अपने सम्बोधन  कुपोषण के कारण होने वाली  स्वास्थ्य  संबंधी समस्याओं के बारे मे संक्षेप  मे जानकारी दी । उन्होने स्वयसेवक  तथा स्वयं सेविकाओं को जंक फूड से होने वाले नुकसान की जानकारी दी ।कार्यक्रम के द्वितीय सत्र श मे  विषय था राष्ट्रीय सेवा योजना का छात्र  जीवन मे महत्व  श। इसमे ईकाई  एक  दो तथा तीन के द्वितीय  सत्र  के मुख्य अतिथि थे  महाविद्यालय  के शिक्षक  संघ  के अध्यक्ष डाॅ पी सी गिरी । विशिष्ट  अतिथियों मे क्रीडा अध्यक्ष  डॉ ऋषि रंजन पाण्डेय व  डाॅ मनोज सिंह शामिल थे । मुख्य  अतिथि प्रो पी सी गिरी ने कहा कि राष्ट्रीय  सेवा योजना छात्र  छात्राओ  के व्यक्तित्व  के सर्वागीण विकास मे अत्यन्त  सहायक  सिद्ध  होता है । उन्होने छात्र  छात्राओं  से कहा कि वे अधिक से अधिक  संख्या मे जुडे।  साथ ही ,द्वितीय सत्र  मे राष्ट्रीय  सेवा योजना के लोगो की प्रतियोगिता आयोजित  की गई। साथ ही ईकाई  चार के द्वितीय  सत्र मे  सिद्धार्थ विश्विद्यालय  के डीन  प्रो  एस पी मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप  मे तथा सुआकटा के अध्यक्ष  प्रो विमल प्रकाश वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप  शामिल  थे। डाॅ जितेन्द्र  भट्ट ने मुख्य  अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि का स्वागत  परंपरागत  ढंग से किया । मुख्य  अतिथि प्रो श्रीप्रकाश ने मोबाइल  तथा सोशल मिडिआ से होने वाले दुष्परिणाम  की चर्चा संक्षेप  मे की । सुआकटा अध्यक्ष  प्रो विमल प्रकाश वर्मा ने महात्मा गांधी के चिंतन की प्रासंगिकता पर संक्षेप  मे जानकारी दी ।  जिन स्वयंसेवक तथा स्वयं सेविकाओं ने पोस्टर प्रतियोगिता मे भाग लिया उनमे प्रमुख रूप से शिवम जयसवाल, रिदिधमा कश्यप, स्नेहा गुप्ता  प्रियांजू शामिल  है । निबंध  प्रतियोगिता मे गिरिजा शुक्ला, ओम कश्यप, माता प्रसाद गुप्ता, हर्षित  द्विवेदी प्रमुख  है ।  कार्यक्रम में डाॅ राजन सिंह, अनिल पाण्डेय, डाॅ ए के दिक्षित, डाॅ अभय नाथ ठाकुर, डॉ सुनील शुक्ला शामिल  थे । कार्यक्रम  संचालन  डाॅ रमेश कुमार शुक्ल  ने किया । कार्यक्रम  का समापन  राष्ट्रगान से हुआ  । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे