अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित आजाद पार्क में रविवार को शहीद दिवस कार्यक्रम मनाया गया । कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शाहिद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव तथा चंद्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।
23 मार्च को मां भारती के अमर सपूत महान क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के बलिदान दिवस पर क्रांतिकारी विचारधारा मोर्चा के तत्वाधान में स्थानीय आजाद पार्क में एक विशाल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ क्रांतिकारियों के चित्र एवं चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा तथा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा और धूप जलाकर किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तुलसीपुर के विधायक कैलाश नाथ शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि सशस्त्र सीमा बल 50 वीं बटालियन के उप कमांडेंट मुकेश सिंह गुर्जर रहे । विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने अपने उद्बोधन में उपस्थित समूह को इन महान क्रांतिकारी के बलिदान से प्रेरणा लेकर देशभक्ति का आवाहन किया । उप कमांडेंट मुकेश सिंह गुर्जर ने अपने सार गर्भित उद्बोधन में भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाने के लिए लोगों में देश प्रेम जागृत करने के लिए बल दिया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोर्चा के संयोजक अध्यक्ष डॉ राकेश चंद्रा ने अपने जोश भरे अंदाज में उपस्थित लोगों में विशेषतः युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सरदार भगत सिंह हमेशा कहा करते थे युवा अपने लक्ष्य को पहचाने और तर्क करना सीखें । उन्होंने कहा कि किसी के पीछे आंख बंद करके चलना भी एक तरह की मानसिक गुलामी है । वह कहा करते थे कि जिंदगी अपने दम पर जी जाती है दूसरों के कंधों पर बस जनाजे जाया करते हैं । मोर्चा के सक्रिय सदस्य डॉक्टर अफजाल अहमद खान ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह में देश प्रेम की भावना जागृत करते हुए महान क्रांतिकारी राम प्रसाद बिस्मिल की रचना सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है का गीत सुनकर महान सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की । मोर्चा के ही डॉक्टर कुलदीप विश्वकर्मा ने कहा कि राष्ट्र के प्रति सर्वोच्च न्योछावर करने वाले वीर सपूतों के लिए हम सभी के अंदर अपने हृदय में अत्यंत सम्मान होना चाहिए और उनके लिए भी और उनका स्मरण भी हमें समय-समय पर करते रहना चाहिए । अपने कार्य को पूरी ईमानदारी से करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी । विचार गोष्ठी को वरिष्ठ पत्रकार सर्वेश सिंह, संजय मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, नगर संघ चालक देव प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी कमलेश त्रिपाठी, सेवा भारती के विभाग अध्यक्ष बी ड़ी जयसवाल एवं सुनीता सिंह, बंशीधर मिश्रा, डॉ रवि मिश्रा, नगर प्रचारक रणवीर सिंह, युवा साथी कुशाग्र सिंह सहित कई अन्य लोगों ने उद्बोधन दिया । कार्यक्रम में व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष श्री रमेश पाहवा जी डॉ विजय पांडे जी डॉक्टर विमल कुमार त्रिपाठी जी आदर्श नगर पालिका के प्रतिनिधि डी पी सिंह, गौरव मिश्रा, रिंकी तिवारी, अर्जुन यादव, धनीराम मौर्य, अतुल त्रिपाठी, अमेरिका आर्य, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे । गोष्ठी का सफल संचालन मोर्चा के वरिष्ठ एवं अत्यंत सक्रिय सदस्य सतीश कुमार श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ