अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीम बल नवीं वाहिनी द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे 15 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शनिवार को किया गया ।
सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी मुख्यालय द्वारा 1 मार्च को दी गई जानकारी के अनुसार 12 फरवरी 2025 को 9वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल बलरामपुर के द्वारा सीमा चौकी गुरुंगनाका के अंतर्गत आने वाले बघेलखंड एवं चौहत्तर कला गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था । कार्यक्रम का समापन 01 मार्च शनिवार को समापन समारोह के दौरान कुमुद रंजन कार्यवाहक कमांडेंट के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम में डॉ. भरत चौधरी, उप कमांडेंट, प्रिंस कुमार, सहायक कमांडेंट 09वीं वाहिनी व दीपक यादव, ग्राम प्रधान चौहत्तर कला एवं मो.नसीम ग्राम प्रधान बघेलखंड, उपस्थित थे। साथ ही सीमा चौकी सह समवाय मुख्यालय, गुरुंगनाका वाहिनी के अन्य कार्मिक भी इस अवसर पर मौजूद थे । कुमुद रंजन कार्यवाहक कमांडेंट ने प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट दे कर उनके उज्जल भविष्य की कामना की एवं आगामी दिनों में एसएसबी द्वारा संचालित अन्य कौशल विकास प्रशिक्षण एवं जन कल्याण कार्यक्रमों जैसे नशा मुक्त भारत अभियान, स्वच्छ भारत अभियान, नो यूज प्लास्टिक अभियान तथा सीएपीएफ से जोड़ने की जानकारी दी गई । साथ ही आगामी दिनों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम जैसे कि मानव एवं पशु चिकित्सा शिविर के रूप रेखा के बारे में अवगत कराया । प्रशिक्षण से ग्रामीणों को स्वरोजगार का अवसर अवश्य प्राप्त होगा तथा उन्हें आर्थिक उन्नति करने में सहायता प्राप्त होगी। इसी के साथ इस कार्यक्रम की विधिवत समापन की घोषणा कार्यवाहक कमांडेंट द्वारा की गई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ