Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

जमीन से छः फुट ऊपर पेड़ से लटक रहा था शव, दोनों हाथ बंधे थे, शादी से पहले युवती की हत्या,



उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 20 वर्षीय युवती पूजा चौहान का शव गांव के पास एक जामुन के पेड़ से लटका हुआ मिला। चौंकाने वाली बात यह थी कि उसके दोनों हाथ पीछे बंधे हुए थे, उसका शव जमीन से छ फुट ऊपर था।जिससे यह मामला आत्महत्या के नाटक में पूर्णतया हत्या की ओर इशारा कर रहा है।

घर पर अकेली थी पूजा: घटना नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाबराय गांव से जुड़ा है। मृतका के पिता धर्मराज चौहान गांव के चौकीदार हैं, वे दो दिन पहले अपनी पत्नी का इलाज कराने राजधानी मुख्यालय लखनऊ गए थे। उनके गैरमौजूदगी के दौरान यह दर्दनाक वारदात हुई। पूजा की शादी अगले महीने 25 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन इससे पहले ही उसकी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई।

ग्रामीणों में दहशत: रविवार सुबह लगभग 7 बजे जब ग्रामीणों ने पेड़ से लटकता शव देखा, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (SP) ओमवीर सिंह और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे, प्रयोगशाला टीम ने जांच शुरू की। मामले में पूजा की नानी ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा, "इतनी ऊंचाई पर कोई खुद फांसी नहीं लगा सकता। मेरी नातिन की हत्या करने के उसके शव को लटकाया गया।"

पुलिस ने गठित की 4 टीमें:घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए चार टीमें गठित की हैं, जो सभी एंगल से जांच कर रही हैं। जांच टीम में sog, सर्विलांस, क्राइम ब्रांच सहित कुल चार टीम लगी हुई है।

सियासत भी गरमाई: सपा मुखिया ने घटना को लेकर योगी सरकार को घेरते हुए सवाल उठाया हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "यूपी में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। मुख्यमंत्री का जीरो टॉलरेंस सिर्फ दिखावा है!"

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज?:फिलहाल, पुलिस ने पूजा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वीडियो फोटो ग्राफी करवाते हुए पैनल से पीएम किया जाएगा, जिससे मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है। जिसमें यह भी देखा जाएगा कि यहां कितने लोगों की मौजूदगी थी। पुलिस के खुलासे से संदिग्ध आत्महत्या के इस सवाल का जवाब सामने आ जाएगा।अभी तो यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह किसी की सोची समझी चाल थी? इस घटना के पीछे आखिर कौन सा राज छुपा है? पुलिस के जांच के बाद इस रहस्यों से भरी मौत का राज उजागर हो जाएगा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे