उत्तर प्रदेश के बहराइच में पति-पत्नी ने मासूम बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा, दोनों के बीच हुए विवाद के बाद आत्महत्या कर ली। पति-पत्नी के आपसी विवाद के कारण बच्चे अनाथ हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नानपारा कोतवाली क्षेत्र में आपस के विवाद में पति-पत्नी ने खौफनाक कदम उठाते हुए सरयू नहर में छलांग लगाकर अपनी जिंदगी तबाह कर ली। बुधवार के सुबह पुलिस ने पति पत्नी के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
आधी रात में शुरू हुआ मामला: बताया जाता है कि ग्राम पंचायत बड़गांवा गांव के रहने वाले 35 वर्षीय अरविंद कुमार और उनकी पत्नी 32 वर्षीय लक्ष्मी के माध्य रात के लगभग 11:00 किसी बात को लेकर मामूली नोक झोंक हो गई, दोनों के बीच हुए विवाद को परिवार के अन्य सदस्यों ने सुलझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उन्हें नाकामी ही हासिल हुई, आधे घंटे तक चले विवाद के बाद पति-पत्नी ने एक दूसरे को नहर में कूदकर सुसाइड करने की धमकी दी, हालांकि बताया जा रहा है पहले ऐसा अरविंद के द्वारा पत्नी को धमकी देते हुए कहा गया था, जिसका जवाब देते हुए पत्नी ने भी पति के नक्शे कदम पर चलने की बात कही थी। अंततः नाराज होकर दोनों घर से निकल पड़े, दोनों को समझाने के लिए अरविंद के पिता रघुराज भी उनकी खोज में निकले, पिता जब तक दोनों के पास पहुंच पाते तब तक दोनों ने पिता को देख लिया, उन्होंने नहर में छलांग लगा दी।
रात भर सर्च जारी: घटना से परिजनों में कोहराम मच गया, जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, उधर घटना की जानकारी पाते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, रात भर नहर में दोनों को तलाशा जाता रहा, लेकिन पूरी रात सफलता नहीं मिली। पुलिस ने बुधवार के सुबह मृतक दंपति का शव नहर से बरामद कर लिया।
मासूमों के से उठा मां-बाप का साया: अरविंद और लक्ष्मी का 7 वर्ष पहले विवाह हुआ था, उनके दो लड़कों में एक की उम्र 5 वर्ष है वही दूसरा अभी सिर्फ 7 महीने का है, मां बाप के इस तरह चले जाने से दोनों मासूमों के सिर से माता-पिता खत्म हो गया।
सुसाइड: मामले में नानपारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि पति पत्नी के आपसी विवाद में सुसाइड किया गया है। जांच में प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद में आत्महत्या पाया गया है, शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ