उत्तर प्रदेश के औरैया में नई नवेली दुल्हन ने यह साबित कर दिया कि प्यार के नाम पर इंसान कितना निर्मम हो सकता है, इसकी भयावह मिसाल सामने आई है। जिले के थाना सहार क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मरवाने की ठंडे दिमाग से साजिश रची। पुलिस ने इस हैरतअंगेज मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लेकिन इस वारदात शामिल में अभी और लोगों के नाम आएंगे।
![]() |
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी |
क्या था पूरा मामला? 19 मार्च की रात, दिलीप नाम के युवक को उसके गांव के पास खेत में अधमरे हालत में पाया गया था। उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। अस्पताल ले जाने के बाद उसने दम तोड़ दिया। शुरुआत में यह लगा कि किसी दुश्मन ने उसकी हत्या की होगी, लेकिन नहीं, यह कोई दुश्मनी नहीं थी, पुलिस जांच ने जो सच उजागर किया, वह किसी सिनेमाई कहानी से कम नहीं था।
![]() |
शादी की फोटो |
शादी के सिर्फ 20 दिन बाद ही दुल्हन बनी कातिल: जांच में पता चला कि दिलीप की पत्नी प्रगति पहले से ही अनुराग उर्फ बबलू नाम के युवक से प्रेम संबंध रखती थी। लेकिन परिवार वालों ने उसकी मर्जी के बिना 5 मार्च को दिलीप से उसकी शादी करा दी। शादी के बाद प्रगति और अनुराग का मिलना मुश्किल हो गया। शादी हो जाने से उसका चार वर्षीय प्यार कमजोर होने लगा था, उसे लगा कि इस शादी से उसके प्रेम संबंधों की मौत हो जाएगी, ऐसे में, प्रगति ने अपने प्रेमी को फोन पर कहा अगर दिलीप रास्ते से हट जाए, तो हम आराम से रह सकते हैं!
शुरू हुई एक खूनी साजिश: पति के जान की कीमत दो लाख रुपए लगाई गई, अनुराग ने इस काम के लिए एक पेशेवर अपराधी राम जी नागर को चुना। सौदा 2 लाख रुपये में तय हुआ, जिसमें प्रगति ने 1 लाख रुपये अग्रिम भुगतान दे दिए।19 मार्च की रात, दिलीप को किसी बहाने खेत में बुलाया गया, जहां राम जी और अनुराग ने उसकी निर्ममता से पिटाई करके हत्या कर दी।
मोबाइल बनी गवाह: पुलिस को मोबाइल कॉल रिकॉर्ड्स और गुप्त सूत्रों से पता चला कि प्रगति ही इसकी मास्टरमाइंड थी। 24 मार्च को पुलिस ने हरपुरा मोड़ पर दबिश देकर राम जी नागर और अनुराग को गिरफ्तार किया। उनके पास से 2 पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस, स्प्लेंडर बाइक और नकदी बरामद हुई। इसके बाद प्रगति को भी उसके ससुराल से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड: राम जी नागर का अपराध की दुनिया से पुराना नाता है, हत्या डकैती जैसे 9 आपराधिक मामलों के साथ-साथ गैंगस्टर एक्ट में भी शामिल है।
बोले एसपी: मामले में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि आरोपियों पर जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज करने के उपरांत धाराओं में बढ़ोत्तरी करते हुए हत्या और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जांच में अभी और लोगों के शामिल होने की उम्मीद है, गिरफ्तारी के बाद उनके भी नाम का खुलासा किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ