उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दिल दहला देने वाली वारदात देखने को मिली है, इंटरव्यू देकर लौट रही महिला की संदिग्ध हालत में हत्या कर दी गई है। मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए पुलिस कमिश्नर में इंस्पेक्टर समेत 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली महिला की लखनऊ के मलिहाबाद में संदिग्ध हालत में हत्या कर दी गई है। मामले में पुलिसकर्मियों की लापरवाही को देखते हुए कमिश्नर ने सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
बस स्टेशन से सफर: दरअसल लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन से ऑटो में सवार होकर निकली महिला का सफर मलिहाबाद के सुनसान आम के बाग दिल दहला देने वाली वारदात में तब्दील हो गई।
सीसीटीवी में आखिरी झलक: रात के एक बजकर 26 मिनट पर महिला आलमबाग बस स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखी गई है। इस दौरान वह काले रंग का बैग पीठ पर लादे हुए नजर आई। लेकिन यह फुटेज जितना सामान्य लग रहा था, इसके पीछे की दस्ता उतनी ही भयावह थी। इसी दौरान कैमरे में युवती के साथ दो संदिग्ध युवक भी दिखाई दिए है, जिसमें एक काली टी-शर्ट में और दूसरा पीले रंग की जैकेट पहने है। ये दोनों उसके आसपास मंडरा रहे थे। युवती बस स्टेशन से बाहर निकली और एक ऑटो में बैठ गई थी।
आखिरी कॉल में दर्दनाक चीख: रात बढ़ती गई, लेकिन युवती भाई के घर नहीं पहुंची। तब उसके भाई ने फोन किया, तो उसने ऑटो चालक से बात करवाया, महिला के भाई से बात करते हुए ऑटो चालक ने बताया कि मेट्रो का काम चलने के कारण वह दूसरे रास्ते से पहुंच रहा है, इसी के बाद महिला ने सतर्कता दिखाते हुए, भाई को अपनी लाइव लोकेशन भेजी, जो मलिहाबाद क्षेत्र में दिख रही थी। इसके कुछ देर बाद भाई ने पुनः महिला को फोन किया तब भाई को बहन की एक चीख सुनाई दी, वह बहन की आखिरी आवाज थी जो उसके भाई ने सुनी। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।
शव मिलने से हड़कंप: भाई ने मामले में तुरंत डायल 112 को सूचना दी, जिससे पुलिस अलर्ट हो गई, कुछ घंटों बाद, मलिहाबाद के एक आम के बाग में युवती की लाश मिली। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और आलमबाग पुलिस की लापरवाही उजागर होने पर 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
आरोपियों की तलाश: घटना के खुलासे के लिए क्राइम ब्रांच सहित विभिन्न टीमों का गठन कर दिया गया है, युवती के साथ लूट के बाद हत्या की गई है, जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि पुलिस गंभीरता पूर्वक पड़ताल में लगी हुई है।
पुलिस कार्यवाही: मामले में लखनऊ पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने के कारण आलमबाग प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी आलमबाग बस स्टैंड, नाइट ड्यूटी ऑफिसर आलमबाग, बस स्टैंड पर तैनात दो सिपाही, पीआरबी कमांडर व कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। घटना के खुलासे के लिए विशेष टीमें लगाई गई हैं। जिसमें मुख्य क्राइम ब्रांच पूर्वी पश्चिमी एवं मध्य जोन की टीम में शामिल हैं।