उत्तर प्रदेश के गोंडा में छोटी सी कहासुनी हिंसक रूप में बदल गई, दोनों पक्ष के मारपीट में एक पक्ष ने महिला का सिर फोड़ दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। बीच बचाव करने आए बच्चों और पति को भी विपक्षियों ने मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के देर शाम लगभग 6:00 बजे मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दिनकरपुर गांव में बच्चों को लेकर हुआ विवाद उग्र तांडव में तब्दील हो गया। पड़ोस के रहने वाले विपक्षियों ने लाठी डंडों से धावा बोलकर पति-पत्नी और बच्चों को घायल कर दिया।
मचा कोहराम: दरअसल शाम को अतुल यादव के परिवार पर पड़ोसियों ने लाठी डंडे से हमला करते हुए अतुल की पत्नी को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि विपक्षियों के हमले से महिला का सिर फट गया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर गिर गई। गंभीर दशा में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया।
चिढ़ने चिढ़ाने का मामला: पीड़ित अतुल यादव की माने तो गांव के रहने वाले मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद साबिर उसे एक पैर से दिव्यांग होने के कारण अपमानजनक शब्दों से संबोधित करके बुलाते हैं। अपमानजनक शब्दों से संबोधित करने के कारण पत्नी 35 वर्षीय सुनीता यादव ने विरोध किया तो विपक्षियों ने लाठी डंडे से हमला करके घायल कर दिया।
बेटा और बेटी को पीटा: अतुल यादव के मुताबिक बीच बचाव करने के लिए 12 वर्षीय बेटा हिमांशु यादव और 13 वर्षीय बेटी आरजू यादव आई तो हमलावरों ने बेरहमी पूर्वक बेटे हिमांशु को उठाकर के जमीन पर पटक दिया। वही बेटी को मार कर घायल कर दिया।
ग्रामीणों ने बचाई जान: अतुल यादव ने बताया कि मारपीट व हमले के कारण बचाव के लिए गुहार लगाया गया, जिसे सुनकर गांव के रहने वाले बीडीसी अमोन्द्र यादव, बृजेश तिवारी और जोखू यादव ने बीच बचाव करते हुए, हमलावरों के हमले से बचाया, तब जान बची। अतुल का आरोप है कि मौके से भागने के दौरान विपक्षियों ने जान माल की धमकी देते हुए गाली गलौज भी दिया है।
मुकदमा दर्ज: मामले में मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार पांडे ने बताया कि पीड़ित परिवार के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, घायल महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के उपरांत अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ