सोशल मीडिया अपनों को करीब लाने के लिए आया था, लेकिन यहां इससे रिश्ते पनपने लगे हैं, मासूमियत की उम्र में इश्क़ का जुनून इस कदर चढ़ा कि मासूमियत नफरत बदल गई, जिससे एक निर्दोष को अपनी जान गंवानी पड़ी।
दरअसल मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद कमिश्नरेट अंतर्गत साहिबाबाद इलाके से जुड़ा हुआ है, यहां एक प्रेम कहानी ने खौफनाक रूप ले लिया है। इंस्टाग्राम पर शुरू हुई मोहब्बत की कहानी मासूमियत भरी मोहब्बत से खूनी जंग में तब्दील हो गई। दो नादानों ने अपने ही जिगरी दोस्त की जान ले ली, क्योंकि उनका जिगरी दोस्त जिस लड़की से बात करता था उसी लड़की से उन दोस्तों में एक को मोहब्बत हो गई थी।
नाबालिग दोस्तों ने किया कत्ल: 13 वर्षीय रिहान क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में 9वीं का छात्र था, 3 मार्च को अपने रूटीन के मुताबिक वह दोपहर में नमाज पढ़ने के लिए घर से मस्जिद के लिए निकला था, तब से वह नमाज पढ़कर वापस घर नहीं लौटा। रिहान के वापस नहीं लौटने पर घर वालों ने पुलिस में गुहार लगाई, पुलिस की जांच में हैरानी भरी बात सामने आई, नाबालिक रिहान के जिगरी दोस्त ही उसके कातिल निकले। जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने पर दोनों दोस्तों के वारदात में शामिल होने की पुष्टि हो गई।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई मोहब्बत: दरअसल रिहान बीते डेढ़ वर्षो से एक लड़की के संपर्क में था, वह उससे लगातार बातें किया करता था, लेकिन बीते कुछ महीनो में रिहान के एक दोस्त सोशल मीडिया इंस्टाग्राम के जरिए उसी लड़की के बेहद करीब आ गया, रिहान के दोस्त को उस लड़की के संपर्क में होने की बात पता चली तो उसने रिहान को समझाने का प्रयास किया, कि रिहान उस लड़की से बात करना बंद कर दे, लेकिन रिहान नहीं माना, दोनों की बातचीत चलती रही। तब रिहान के दोस्त ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली।
दोस्तों ने रची साजिश: आरोपी दोस्त ने एक दोस्त के साथ मिलकर खूनी साजिश रची, रिहान नमाज पढ़कर जब घर लौट रहा था तब दोनों दोस्त बहाने से रिहान को बिल्डिंग की छत पर ले गए, जहां उन्होंने इंस्टाग्राम रील के लिए वीडियो शूट किया, इसी दौरान मौका पाते हुई एक दोस्त ने रिहान को पीछे से जकड़ लिया, तो दूसरे ने उसके सिर पर ईट से प्रहार कर दिया, जिससे रिहान लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा। तब दोनों दोस्तों ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया।
चेहरा कूचकर मिटाया पहचान: दोनों दोस्तों ने ईट से रेहान के चेहरे पर कई बार बार किया, जिससे उसके चेहरे की पहचान ना हो सके। हत्या करने के बाद उसके शव को प्लास्टिक के कट्टे से ढक दिया। रिहान के पास प्राप्त हुई मोबाइल को दोस्तों ने हिण्डन नदी में फेंक दिया।
हत्या का खुलासा: हत्या का खुलासा करते हुए साहिबाबाद पुलिस ने नाबालिक दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर उन्हीं के निशान देही से हत्या में प्रयुक्त चाकू,ईंट, खून से भीगी मिट्टी, कपड़े और प्लास्टिक का कट्टा बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ