देहरादून से घनसाली जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त
उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घट गई। चंबा-कोटी कालोनी सड़क मार्ग पर देर शाम एक आल्टो कार बागबाटा के पास गहरी खाई में गिर गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा चंबा से कोटी कालोनी की ओर जा रही कार में हुआ, जो देहरादून से घनसाली की दिशा में आ रही थी।
सूचना के अनुसार, दुर्घटना के समय कार का संतुलन बिगड़ने के बाद वह खाई में गिर गई। कार के गिरते ही उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जिनमें से दो लोग शिक्षक थे। मृतक की पहचान विजय प्रकाश जगूड़ी, निवासी गुमानिवाला, के रूप में हुई है। अन्य दो मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। उनके पहचान का प्रयास जारी है।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दो शवों को निकाल लिया गया है, जबकि तीसरे शव को निकालने का कार्य जारी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ