Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या, 7 साल पुरानी रंजिश का खूनी खेल



उत्तर प्रदेश के बरेली में चाचा भतीजे को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर मार डाला गया, हमलावरों ने चाचा भतीजे पर गोलियों की कुछ यूं बौछार कर दी कि उन्हें संभलने का जरा भी मौका नहीं मिला। मौके पर ही चाचा भतीजे मौत के आगोश में समा गए। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले थे, हालांकि पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के सुबह में फरीदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घारमपुर गांव में हमलावरों ने चाचा भतीजे को गोलियों से भूनकर मार डाला। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से भाग निकले थे, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अंधाधुंध फायरिंग: प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार के सुबह 55 वर्षीय दौलत खान अपने 26 वर्षीय भतीजे रईस खान के साथ खेत के तरफ जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में पहले से मौजूद बदमाशों ने चाचा भतीजे पर गोलियों की बौछार कर दी। बताया जाता है कि इस हमले में दौलत खान के पीठ पर दो गोली लगी वहीं रईस के सीने और कंधे पर गोलियां लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी गिरफ्तार: मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अंशिका वर्मा, फरीदपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।

7 साल से उबल रहा था खून: पुलिस के जांच में स्पष्ट हो गया कि वारदात के पीछे 7 साल पुरानी दुश्मनी है, वर्ष 2019 में दौलत खान गांव के ही नन्हे का और उनकी पत्नी अख्तरी बेगम के हत्या में आरोपित हुए थे, इस दौरान मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दौलत खान को सलाखों के पीछे भेज दिया था। लेकिन नन्हे खान के परिवार में बदले की भावना पनपती रही, वर्ष 2024 के नवंबर माह में दौलत खान जमानत पर जेल से बाहर आया, तभी नन्हे खा के परिवार के सीने में छुपी चिंगारी ने दहकना शुरू कर दिया था।

पुलिस छावनी बना गांव: डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई, मामले को गंभीरता से लेते हुए गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बोले एसएसपी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच में पता चला है कि अब्बास खान और शरीफ खान पुत्रगण नन्हे खान ने अपने ही परिवार के दौलत खान और रईस खान को खेत जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी है। दोनों एक ही परिवार के लोग हैं, पुरानी दुश्मनी का मामला सामने आया है, मृतक पर पूर्व में आरोपी के परिजनों पर हत्या का आरोप लगा था, मामले में आरोपी जेल में था, जहां से जमानत लेकर आया था। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे