Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शिक्षक सहित दो की मौत: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक



उत्तर प्रदेश के सीतापुर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे एक शिक्षक सहित दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिहार चौकी क्षेत्र के अंबरपुर मोड के पास एक तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा जाने से बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक सवार काजीकमालपुर की ओर से सीतापुर के तरफ जा रहे थे।

शादी समारोह से निकले: प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखीमपुर जिले के फरधान थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरिया अंडू गांव के रहने वाले 37 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र केशव अपनी भतीजी के घर आयोजित देवर की शादी में शामिल होने के लिए लखीमपुर के मितौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पचदेवरा गांव गए हुए थे। 

शिक्षक रिश्तेदार के साथ सफर: बताया जाता है कि सोमवार की रात शादी समारोह में शामिल होने के उपरांत लखीमपुर खीरी जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत खुर्दा गांव के रहने वाले शिक्षक मुकेश कुमार पुत्र हजारी रिश्ते में बड़ी भतीजी के दामाद के साथ किसी काम से मंगलवार की रात मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों जा रहे थे।

ईसानगर में तैनात है शिक्षक: मृतक मुकेश कुमार ईसानगर शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय में बतौर सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे, अपने रिश्तेदार अशोक कुमार के साथ हादसे के शिकार हो गए। 

परिजनों में मचा हाहाकार: हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई, शिक्षक मुकेश और बाइक सवार अशोक की मौके पर ही डेथ हो चुकी थी। दोनों मृतकों की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में ले लिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों में हाहाकार मच गया।

बोले इंस्पेक्टर: मामले में इमलिया सुल्तानपुर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि बीती रात पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे