उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो मोटरसाइकिलों के टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दूसरे को गंभीर दशा में जिला मुख्यालय के अस्पताल में एडमिट कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के सुबह धानेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बगुलही मोतीगंज मार्ग स्थित दुल्हापुर बनकट गांव के पास तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में धानेपुर थाना क्षेत्र के डेबरी कला गांव के मजरे दुबिहा के रहने वाले 35 वर्षीय शिवनाथ की दर्दनाक मौत हो गई।
गोंडा: मोतीगंज दुल्हापुर मार्ग पर दो बाइक की टक्कर में एक की मौके पर मौत, धानेपुर थाना क्षेत्र के दुल्हापुर बनकट गांव के पास का मामला pic.twitter.com/bAUwwvGNuI
मचा कोहराम: राहगीरों के सूचना पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया।
एक गंभीर:हादसे में रूद्र गढ़ नौसी गांव के मजरे पंडित पुरवा के रहने वाले 24 वर्षीय दिलीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें एंबुलेंस की सहायता से गोंडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में धानेपुर थाना प्रभारी राकेश कुमार राय ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायल युवक को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया, वहीं मृतक के शव को पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ