Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोंडा के नवाबगंज में दर्दनाक सड़क हादसा: गैस लदे ट्रक से टकरा गई कार, महिला की मौत, चार गंभीर



उत्तर प्रदेश के गोंडा में सोमवार के सुबह कोल्हमपुर मंदिर के पास भीषण सड़क हादसे में अयोध्या की तरफ से आ रही कार गैस सिलेंडर से लदे ट्रक से टकरा गई, जिसके कारण कार में सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही कार में सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी एक परिवार के लोग है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर पुलिस चौकी अंतर्गत कोल्हमपुर मंदिर के पास अयोध्या से कटरा बाईपास मार्ग होते हुए धानेपुर जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर लदे ट्रक से टकरा गई। जिससे महिला की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए।

कार के उड़े परखच्चे: बताया जाता है कि तेज रफ्तार कर किशुनदासपुर से कटरा भोगचंद जाने वाली सड़क से आ रही थी इसी दौरान गैस सिलेंडर लदी ट्रक कोल्हमपुर मंदिर के पास सामने से आते हुए कार से टकरा गई। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार चकनाचूर हो गई, बोनट का हिस्सा टूटकर टुकड़ों टुकड़ों में बिखर गया।

महिला की मौत: दर्दनाक हादसे में धानेपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज के शाह धनावा के रहने वाले रवि तिवारी की 28 वर्षीय पत्नी रागिनी पांडे की दर्दनाक मौत हो गई। रागिनी की मौत से परिवार झकझोर उठा है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वही रागिनी के पति रवि की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

तीन घायल रेफर: भीषण दुर्घटना में कार सवार रवि तिवारी घायल हो गए, जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देखकर ट्रामा सेंटर अयोध्या रेफर कर दिया। वही इस दुर्घटना में 50 वर्षीय दिवाकर पांडे, 10 वर्षीय बेटा अविरल पांडे, और 26 वर्षीय आशुतोष पांडेय को भी गंभीर चोट आई है।

पुलिस ने किया रेस्क्यू: हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज एस.के. यादव पुलिस बल के साथ पहुंच गए, घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवाते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से किनारे करवा कर रास्ता सुचारू करवाया।

बोले चौकी प्रभारी: मामले में चौकी इंचार्ज एस.के. यादव ने कहा कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है, जिसमें रवि तिवारी की स्थिति गंभीर होने के कारण अयोध्या रेफर किया गया है। ट्रक में घरेलू गैस सिलेंडर लदे हुए थे, कुशल यह रहा कि सिलेंडर में कोई हादसा नहीं हुआ है। दुर्घटना की जांच की जा रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे