उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर पुलिस ने बीते दिनों हुई हत्या का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच पड़ताल कर पुलिस ने मुजाहिद उर्फ लंगड़ा को न्यायालय रवाना किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गुलावठी क्षेत्र अंतर्गत जीपी फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए भंवर सिंह की 25 26 फरवरी की रात हत्या हो गई थी, फार्म हाउस के सामने लगे रुई की धुनाई करने वाली मशीन के टाट में लिपटा हुआ शव पाया गया था।
बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा: मामले में गुलावठी कस्बे के रामनगर स्टेट बैंक के पीछे रहने वाले मृतक के बेटे संदीप सैनी ने गुलावठी पुलिस में शिकायती पत्र देते हुए कहा था कि उसके पिता भवर सिंह धौलाना रोड पर स्थित जेपी फार्म हाउस में आयोजित शादी समारोह में सम्मिलित होने आए थे। जो घर वापस नहीं गए तब उनको खोजते हुए फार्म हाउस पर आया था। यहां रुई की धुनाई करने वाली मशीन के टाट के कमरे में उनका शव मिला है, किसी ने उनकी हत्या कर दी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।
आरोपी की पहचान: जांच पड़ताल व सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान पुलिस ने आरोपी को ढूंढ निकाला, एकत्र किए गए सूचनाओं के आधार पर कस्बे के ईदगार मोहल्ला के रहने वाले मुजाहिद उर्फ लंगड़ा पुत्र सगीर को गिरफ्तार कर लिया।
रुपए होने की आशंका में हत्या: पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शादी बारात में द्वार पूजा के दौरान नेग में उड़ाए जाने वाले रुपए को बटोरने के लिए फार्म हाउस पर पहुंचा था, फार्म हाउस के सामने एकांत में एक व्यक्ति को शराब के नशे में लेटे हुए देखा तो रुपए लूटने की नियत से रुई धुनाई करने वाली मशीन के टाट से पीट कर हत्या कर दी। मृतक के पास 200 रुपए व मोबाइल मिला था, मोबाइल एक परिचित को दे दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ