मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक अनोखी मोहब्बत देखने को मिली है, जहां महिला अपने बीमार बच्चे को छोड़कर लोन वाले भैया के साथ भाग गई है। पत्नी को वापस लाने के लिए पति पुलिस के दफ्तर में चक्कर काट रहा है। वह बीमार बच्चे को गोद में लेकर पत्नी को वापस दिलाए जाने की गुहार लगा रहा है।
दरअसल सीधी जिले में एक महिला अपने बीमार बच्चे को रोते बिलखते छोड़ कर लोन दिलाने वाले प्रेमी के साथ फरार हो गई है। अब उसका पति मासूम को गोद में लेकर पत्नी को वापस पाने की गुहार लगा रहा है। जिससे उसका मासूम बच्चा मां की ममता से वंचित न होने पाए।
बैंक में आते जाते हुई मोहब्बत: बताया जाता है कि महिला का पति ड्राइविंग का काम करता है, पीड़ित पति के मुताबिक उसकी पत्नी ने समूह योजना के तहत लोन का आवेदन किया था, वहां से 40000 रुपए लोन मिला था। लोन के कारण उसका बैंक में अक्सर आना-जाना होता था। इसी दौरान उसकी मुलाकात बैंक में काम करने वाले शैलेंद्र पटेल से हो गई। इसके बाद दोनों अति से ज्यादा करीब आ गए थे लेकिन इस बात का उसे जरा सा भी अंदाजा नहीं था।
गलती से खुला पत्नी के इश्क का राज: पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी और शैलेंद्र पटेल के रिश्तों को लेकर उसे जरा भी अंदाजा नहीं था, 19 जनवरी को वह ड्राइविंग करने के लिए ड्यूटी ज्वाइन करने गया था, लेकिन गलती से उसका ड्राइविंग लाइसेंस घर छूट गया था। तब ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए वापस घर लौट आया, इस दौरान पत्नी शैलेंद्र पटेल के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिली थी। यह बात जब मोहल्ले वालों को पता चली तब उन्होंने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शैलेंद्र का उसके घर आना जाना नई बात नहीं है वह अक्सर आया जाया करता है, उसे उसकी पत्नी मोहल्ले वालों को अपना भाई बताती थी।
कलेजे के टुकड़े पर भी नहीं आया प्यार: यहां हृदय को झकझोर देने वाली बात यह है कि ड्राइवर और उसकी पत्नी के एक छोटा बच्चा है, जो वर्तमान में बीमार चल रहा है, इन दिनों बच्चे की देखभाल के लिए मां की जरूरत है। इसके बावजूद महिला ने जिसे 9 माह अपनी कोख में पाला वह उसे बीमारी के स्थिति में छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति ने बताया कि उसका पत्नी से फोन पर बात हुआ है, उसने वापस घर लौटने से इनकार करते हुए कह दिया कि अब वह शैलेंद्र के साथ ही रहेगी। अपने मासूम बच्चे पर भी उसका दिल नहीं पसीना।
सारी खताएं माफ: मीडिया से बात करते हुए पति की आवाज भारी हो गई, उसने भावुक होते हुए कहा कि मुझे मेरे बच्चे के लिए उसकी मां वापस चाहिए, वह बहुत बीमार है, मैं अपनी पत्नी की सभी खताओं को माफ कर दूंगा। उसके भाग जाने को लेकर कोई गिला शिकवा नहीं करूंगा।
पुलिस अधीक्षक से गुहार: पत्नी की वापसी के लिए पीड़ित पति बच्चे को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गया। जहां उसने पत्नी को वापस दिलाने की गुहार लगाई। हालांकि पत्नी ने पति के साथ वापस लौटने के लिए पहले ही इनकार कर दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ