Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

शादीशुदा प्रेमिका के ससुराल पहुंच गया प्रेमी, ग्रामीणों ने रंगे हाथों पड़कर पेड़ से बांधकर पीटा



उत्तर प्रदेश के अमेठी में आशिक को आशिकी की खौफनाक सजा मिली है, आशिक पर माशूका से मिलने का जुनून इस कदर सवार हुआ था कि वह उससे मिलने के लिए उसके ससुराल पहुंच गया। जहां अपनी माशूका के साथ कमरे में पकड़ा गया।

दरअसल जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसका प्रेमी माशूका के ससुराल में रंगे हाथों पकड़ा गया, जिससे परिवार के साथ ग्रामीणों का गुस्सा भी धधक उठा, इसके बाद लोगों ने आशिक को रस्सी के जरिए पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो भी इंटरनेट के जरिए प्रकाश में आया है।

इश्क के जुनून में खतरा नजरअंदाज: जामो के पूरे सिंह मिश्र गांव के रहने वाले मोहम्मद गुलाम पर इश्क का जुनून इस कदर सवार हुआ कि उसने माशूका के घर में दाखिल होने के दौरान होने वाले खतरे को नजरअंदाज कर दिया। जिसके परिणाम स्वरूप वह मासूका के ससुराल में रंगे हाथों पकड़ा गया। जिसे पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने दर्दनाक सजा दी।

बाहर रहता है पति: बताया जाता है कि माशूका का पति कामकाज के सिलसिले में ज्यादा से ज्यादा समय तक बाहर रहता है, इसी दौरान गुलाम और उसकी शादीशुदा माशूका की मुलाकात कुछ दिन पहले हो गई थी। इन्हीं तनहाइयों को दूर करने के चक्कर में शादीशुदा प्रेमिका गुलाम के नजदीक आती चली गई, दोनों के नजदीकियां इतनी बढ़ती गई कि फोन पर बात करते-करते दोनों मुलाकात करने लगे। इन्हीं मुलाकातों के चक्कर में गुलाम फस गया।

ससुर ने पकड़ा: दरअसल सोमवार की रात प्रेमिका के बुलाने पर मोहम्मद गुलाम मिलने के लिए उसके कमरे में दाखिल हुआ था, मोहम्मद गुलाम की माने तो उसकी मासूका ने उसे मिलने के लिए फोन पर कई बार उसे बुलाया था इसके बाद उसने लोगों से छुपते छुपाते हुए उसके कमरे में दाखिल हुआ था। लेकिन इसी दौरान महिला के ससुर को घर में किसी के दाखिल होने का एहसास हो गया। इसके बाद महिला के ससुर ने हल्ला गुहार मचा कर पड़ोसियों को इकट्ठा कर लिया। मोहम्मद गुलाम रंगे हाथों कमरे में पकड़ा गया।

पेड़ से बांधकर पिटाई: युवक को रंगे हाथ पकड़े जाने पर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया, उन्होंने रस्सी लगाकर युवक को घर के पास लगे पेड़ से बांध दिया, इसके बाद सभी ने मिलकर अपनी-अपनी इच्छा अनुसार मोहम्मद गुलाम को झापड़ लात मुक्का और रस्सी से जमकर बजाया। इसी दौरान किसी ने घटना को मोबाइल के कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया में प्रसारित कर दिया।

युवक को इलाज: मामले में ग्रामीणों के सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। बंधक बनाए गए युवक को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। 

मुकदमा दर्ज: मामले में थाना अध्यक्ष तनुज पाल ने मीडिया को बताया कि युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसके शिकायती पत्र पर महिला के ससुर और पड़ोसी सहित अज्ञात के खिलाफ अपराध पंजीकृत किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे