Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रेम की भयानक दास्तान: जरा सी जुदाई बनी मौत की वजह, प्रेमी ने फोन पर नहीं की बात, दोनों ने उठाया खौफनाक कदम



उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक प्रेमिका ने प्यार की परिभाषा को ही बदल दिया, जरा सी बात पर इतनी नाराज हो गई थी, उसने मौत को गले लगा लिया, जिसकी भनक लगते ही प्रेमी भी पीछे नहीं हटा, उसने भी मौत का दामन थाम लिया। घटना की जानकारी ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। 

दरअसल बुधवार को मझोला के राम तलैया में प्रेमी युगल की दर्द भरी दास्तां सुनकर लोग सिहर उठे, कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्रा और उसके प्रेमी ने महज कुछ ही समय के अंतराल में खुद को तबाह कर लिया। जिससे दोनों के परिवार में मातम की घनघोर घटाएं बरसने लगी। 

प्यार में तकरार: दरअसल प्यार में तकरार होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन कभी-कभी यह तकरार सब कुछ बर्बाद करने की त्रासदी में बदल जाती है, ऐसा ही एकता बिहार कॉलोनी में रहने वाले आकाश शर्मा उसके प्रेमिका के साथ हुआ, प्रेमी प्रेमिका से प्यार से मुलाकात करने पहुंचा था, लेकिन यह मुलाकात तीखी बहस में तब्दील हो गई। प्रेमिका ने प्रेमी के बाइक की चाबी ले ली, ऐसे में नाराज हुए आशिक ने वहां से निकल जाने में ही भलाई समझी। लेकिन इस तीखी नोंकझोंक का परिणाम इतना भयंकर होगा, इसका प्रेमी तो क्या किसी को भी अंदाजा नहीं था, प्रेमिका भी गुस्से से तिलमिला उठी, प्रेमी के नाराजगी के दुखों को अपने दिल में लेकर कमरे में घुस गई। दरवाजे को अंदर से लॉक करके मौत का दामन थाम लिया।

प्रेमी चला प्रेमिका की राह: प्रेमी आकाश को प्रेमिका के सुसाइड की जानकारी हुई तो वह खुद को संभाल न सका, लगभग डेढ़ से 2 घंटे के अंतराल में उसने फंदे से लटक कर जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों परिवारों में हृदय विदारक त्रासदी से हाहाकार मच गया, परिवार के लोग सदमे में आ गए।

तीन दिनों से टूटा था संपर्क: सूत्रों के मुताबिक, आकाश पिछले तीन दिनों से घर पर आयोजित एक कार्यक्रम के कारण से व्यस्त था, इसी वजह से उसने प्रेमिका को फोन नहीं किया, वही जब प्रेमिका ने आकाश को फोन किया, तब आकाश फोन रिसीव करने में असमर्थ रहा। इसी वजह से प्रेमिका आकाश से नाराज हो गई थी, जो दोनों के तीखी बहस का कारण बन गया, इसी वजह से दोनों ने खुद को तबाह कर लिया।

सिर्फ परिवार को था मंजूर: दोनों के प्रेम कहानी में सबसे अहम बात यह थी कि दोनों के परिजनों को दोनों के प्यार की जानकारी थी, किसी को इसमें कोई आपत्ति नहीं थी, वह दोनों की शादी करने के लिए राजी थे, लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था, इस शादी के लिए परिवार ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन किस्मत में नहीं।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे