Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मातम में बदली होली की खुशियां: पति ने मासूम बेटे के सामने पत्नी की गला घोंटकर की हत्या, थाने में पहुंचकर कहा कि कर आया पत्नी की हत्या



उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए 8 वर्षीय मासूम बेटे के सामने पत्नी की हत्या कर दी है। मासूम बच्चे के सामने माँ की तड़प तड़प कर मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद पति ने खुद को पुलिस में सिलेंडर कर दिया है। 

दरअसल जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है, यहां पति ने अपनी पत्नी की अपने 8 वर्षीय बेटे के सामने गला दबाकर हत्या कर दी है। पिता के खौफनाक वारदात को 8 साल का मासूम अपनी आंखों से देखता रहा, उसकी मां आंखों के सामने तड़पती रही, उससे भी भयानक पहलू यह कि मासूम अपनी मां को पिता के चंगुल से बचा भी नहीं सकता था। आरोपी ने जब खुद थाने पहुंचकर पत्नी की हत्या करने की बात बताई तब पुलिस भी दंग रह गई।

अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती थी अलका: बताया जाता है कि मृतका अलका सिंह अपना खुद का ब्यूटी पार्लर चलाने की तमन्ना रखती थी, वह चाहती थी कि वह ब्यूटी पार्लर चलाए, जिससे उसका बचा हुआ समय काम के सिलसिले में व्यतीत हो, लेकिन पति आलोक सिंह को यह कतई मंजूर नहीं था। इस कारण से दोनों के बीच विवाद की गहरी खाई खुद गई। आखिरकार होली के एक दिन पहले दोनों के बीच विवाद इतना गहरा हो गया कि उसमें अलका को अपनी जिंदगी गंवानी पड़ी।

सुबह मौत की दस्तक: आलोक मियापुर मोहल्ले में किराए के कमरे में अलका और बेटे के साथ रहता था, एक दिन पहले दोनों ने होली के त्यौहार को लेकर जमकर खरीदारी किया, जिससे सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन सुबह होते ही पूरा माहौल बदल गया, शाम की खरीदारी देखकर पड़ोसियों को होली के धूम की उम्मीद थी, किसी को यह अंदाजा नहीं था कि बाजारों में खरीदारी करने वाले आलोक के कमरे में विवादों की काली घटा छाई है। रात के अंधेरे में आलोक ने तकिए से अलका के मुंह को तब तक दबाए रखा जब तक उसकी जान नहीं निकल गई।

दंग रह गई पुलिस: दरअसल वारदात को अंजाम देने के बाद आलोक ने बेटे को गोद में उठाया, सीधा लाइन बाजार थाने में जा पहुंचा, उसने पुलिस से कहा कि वह अपनी पत्नी अलका की हत्या करके आया है, उसकी यह बात सुनकर पुलिस वाले भी चौंक पड़े, एक बार तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ, लेकिन आरोपी की बात सुनकर मौके के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई। कमरे का ताला तोड़कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पत्नी पर शक: मृतका की मां पुष्पा सिंह का आरोप है कि उसका दामाद शादी के बाद से ही बेटी को प्रताड़ित करता था, कई बार उसने मारपीट की थी, जिसकी शिकायत भी मिली थी। वही मामले में जांच करते हुए पुलिस ने पाया है कि पति आलोक पत्नी पर शक करता था कि उसका किसी व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है। इसी वजह से दोनों के रिश्ते में दुश्वारियां शुरू हो गई थी। जिसके कारण आए दिन दोनों के बीच विवाद हुआ करता था। अंततः इसी शक ने अलका को मौत के मुंह में धकेल दिया।

बोले सीओ: मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल जारी है, हत्यारोपी पति गिरफ्तार है, पूछताछ के दौरान पता चला है कि उसने पत्नी पर बेवफाई के शक में वारदात को अंजाम दिया है। पूरे घटना का पड़ताल करते हुए सभी एंगल से जांच की जा रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे