उत्तर प्रदेश के बरेली में होली की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गयी जब दो भाइयों के बीच हुए झगड़े ने खौफनाक रूप ले लिया। होली का जश्न मनाते हुए बड़े भाई ने छोटे भाई को मार डाला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को प्रेम नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में रंग गुलाल और जश्न के बीच शराब के नशे में धुत बड़े भाई ने छोटे भाई के सीने पर चढ़कर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला करके उसकी हत्या कर दी। होली के दिन हुए खौफनाक वारदात से पूरा इलाका सहम उठा।
नाच गाने में हत्या: बताया जाता है कि प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आवास विकास में रहने वाले 50 वर्षीय हरविंदर सिंह अपने 35 वर्षीय भाई गुरमीत सिंह के साथ होली की खुशियां मनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किया था। दोनों साथ में डीजे पर डांस कर रहे थे, होली के रंग में डूबे दोनों भाइयों पर शराब की मस्ती भी चढ़ी थी। माहौल पूरा खुशनुमा हो गया था, दोनों भाई एक दूसरे के बाहों में बाहें डालकर थिरक रहे थे, लेकिन अचानक जरा सी बात ने होली के जश्न का पूरा मंजर ही बदल दिया।
सिर्फ एक बात की बात: बताया जाता है कि दोनों भाइयों की खुशियां चरम पर थी इसी दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के पत्नी पर टिप्पणी कर दी, बस यही एक बात बड़े भाई हरविंदर को इतनी नागवार गुजर गई, कि दोनों के बीच वाक्य युद्ध शुरू हो गया। जो महज कुछ ही क्षण में हाथापाई में तब्दील होकर खौफनाक वारदात के तरफ बढ़ गया।
अस्त्र से हत्या: दोनों भाइयों का विवाद बढ़ता ही गया, जिससे हरविंदर का गुस्सा हिंसक रूप में तब्दील हो गया, हरविंदर ने कृपाण (धारदार हथियार) निकालकर छोटे भाई गुरमीत के सीने पर एक के बाद एक लगातार कई वार किया। जिससे छोटा भाई खून से लतफथ होकर जमीन पर गिर गया, उसके बाद वह फिर न उठ सका, महज छोटी सी बात से होली की रंगीनिया मातम के दहलीज पर पहुंच गई।
आरोपी भाई गिरफ्तार: वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, मृतक के शव को पंचायत नामा के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतक के बड़े भाई हरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है, पूछताछ की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ