उत्तर प्रदेश में गोंडा पुलिस ने डेढ़ महीने पहले हुए हत्या का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक की प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार किया है। प्रेमी से अजीज होकर पति पत्नी ने मिलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तकिया बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 18 जनवरी को इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत घर से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए युवक का शव क्षेत्र के परद पेराड़ नाले के पास बरामद हुआ था। शव मिलने के बाद मृतक की पत्नी के सूचना पर पहुंची पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था।
जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा: पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत मृतक की पत्नी ने दो लोगों पर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी, इलेक्ट्रॉनिक और मैन्युअल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस के हाथ आरोपियों तक पहुंच गए। हत्याकांड को सुलझाते हुए पुलिस ने इटियाथोक रेलवे स्टेशन के पास से थाना क्षेत्र के रानी जोत अयाह गांव में रहने वाले मो. वकील पुत्र सूबेदार खां और उसकी पत्नी सबीना को गिरफ्तार कर लिया है।
तो यह थी वारदात की वजह: पति पत्नी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस के पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी सबीना और इटियाथोक थाना क्षेत्र के बिरमापुर गांव के रहने वाले शकील अहमद पुत्र सवर अली का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी होने पर उसने अपनी पत्नी सबीना को जमकर फटकार लगाते हुए अच्छे से समझाया था, जिससे पत्नी मान गई थी। उसने शकील से दूरी बनाने का वादा करते हुए अच्छे से जीवन की शुरुआत करने की बात कही थी। लेकिन शकील हाथ धो कर सबीना के पीछे पड़ा हुआ था। उसने सबीना की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देनी शुरू कर दी थी।
तकिए से हत्या: पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शकील से परेशान होकर उसे रास्ते से हटाने की दोनों ने साजिश रच दी थी। जिसके लिए 15 जनवरी की रात सबीना ने शकील को घर पर बुलाया था, योजना के मुताबिक वह खुद पहले से ही छुपकर घात लगाए हुए बैठा था। जैसे ही शकील घर में दाखिल हुआ दोनों ने मिलकर तकिए से उसका उसके मुंह दबाकर दम घोट दिया। सांस नहीं ले पाने के कारण उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसके शव को उसी के मोटरसाइकिल पर लादकर पेराड़ नाले के पास झाड़ियों में फेंक दिया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ