Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रिंग सेरेमनी में पहुंची सहेली ने किया दुल्हन का खुलासा, दंग रह गया दूल्हा, तोड़ दी शादी



उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शादी की रिंग सेरेमनी में पहुंच कर दुल्हन की करीबी सहेली ने ऐसी बात कही कि रिंग सेरेमनी का खुशनुमा माहौल हंगामा में तब्दील हो गया, सहेली की बात से होटल में जमकर बखेड़ा हुआ, हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर पुलिस टीम को आना पड़ा, लेकिन होने वाले दूल्हे ने रिश्ता मंजूर होने से पहले तोड़ दिया। 

दरअसल अलीगढ़ के एक प्रतिष्ठित होटल में रिंग सेरेमनी हो रही थी, दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग होने वाली शादी को लेकर खुशी से लबरेज हो रहे थे, इसी दौरान की दुल्हन की एक प्रिय सहेली ने पहुंचकर दुल्हन को अपनी महबूबा होने का दावा कर दिया। जिससे दूल्हा और दुल्हन पक्ष में भूचाल आ गया। सहेली की बात सुनकर दूल्हे ने रिश्ते को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया।

पुरुष के पोशाक में पहुंची सहेली: अलीगढ़ के रहने वाले लड़के की सगाई बुलंदशहर की रहने वाली एमए पास लड़की से तय हुई थी। वर और वधू के घर वालों के साथ-साथ उनके रिश्तेदार भी होटल में आयोजित रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान पुरुषों के पोशाक में एक नवयुवती पहुंच गई, उसने स्टेज पर पहुंचते ही दुल्हन का हाथ पकड़ कर दावा करते हुए कहा कि यह सिर्फ मेरी है, यह मेरी महबूबा है, हम दोनों बीते 4 वर्षों से लिव इन रिलेशन में है, हम दोनों आपस में विवाह कर चुके हैं, अब दूसरी शादी नहीं हो सकती हैं।

सहेली ने लिया बदला: पुरुष पोशाक में पहुंची युवती ने अपना नाम बताते हुए कहा कि उसकी सहेली जिसकी रिंग सेरेमनी हो रही थी उसके कारण से तीन बार उसका होने वाला रिश्ता टूट चुका है। जब भी परिवार वाले किसी नए रिश्ते की तलाश करके बात को आगे बढ़ाते हैं, तो उसकी सहेली किसी न किसी बहाने से उसका रिश्ता तुड़वा देती है। आज यही उसके साथ हुआ है, जब वह किसी से शादी करने जा रही थी तब मजबूरन उसके साथ ऐसा करना पड़ा। अभी से रिश्ता टूटने के दर्द का एहसास हो रहा होगा।

सहेली ने पेश किया ठोस सबूत: सहेली के द्वारा किए गए दावों को दुल्हन ने झूठा साबित करने की कोशिश की, लेकिन सहेली ने फोटोस और वीडियो के इतने सबूत पेश कर दिया कि लोग सहेली की बातों को मानने के लिए विवश हो गए। सहेली ने वीडियो और फोटो दिखाते हुए दावा किया कि वर्ष 2021 से दोनों लिव इन रिलेशन में है, जब इससे शादी करने की बात कही थी तब उसने कहा कि कुछ भी हो समाज में हमारे रिश्तों को मान्यता नहीं मिलेगी। तब हमने अपनी शादी का निर्णय लिया था, लेकिन मेरे रिश्ते में यह टांग लड़ाती रही,यहां हमसे छुपकर खुद शादी करने जा रही थी।

दूल्हे ने किया ऐलान: रिंग सेरेमनी में होने वाले हाई वोल्टेज ड्रामे से दूल्हा और उसका परिवार हैरान रह गया, लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा था, देर रात तक हंगामा होता रहा, अंततः हंगामा को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बुलाई गई। हालात शांत हुआ तब दूल्हे ने घोषणा करते हुए कहा कि वह इस रिश्ते को तोड़ रहा है। शादी से पहले जिस लड़की का ऐसा बीता हुआ कल हो उसके साथ शादी करना कतई मुमकिन नहीं है।

हैरान रहे लोग: होटल में रिंग सेरेमनी के दौरान हुए हंगामे को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, लोग यह सोचने पर विवश है कि आखिर सच्चाई क्या है? लोग वास्तविक निष्कर्ष पर नहीं आ पा रहे हैं। फिलहाल जो भी हो मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे