उत्तर प्रदेश के गोंडा में महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इटियाथोक थाना क्षेत्र के बरेली विश्रामपुर गांव में आम के पेड़ के नीचे महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई। महिला का पति एक महीने पहले हैदराबाद से कमाकर आया था, इन दिनों महिला अपने पति के साथ मायके में रह रही थी।
प्रेम विवाह: प्राप्त जानकारी के मुताबिक इटियाथोक थाना क्षेत्र के बरेली विश्रामपुर गांव की रहने वाली 24 वर्षीय सकीना उर्फ हसीना ने डेढ़ वर्ष पहले पड़ोसी जनपद बलरामपुर अंतर्गत सूर्य दयालपुर के रहने वाले मोहम्मद नसीम से प्रेम विवाह किया था। शादी करने के बाद दुश्वारियां शुरू हो गई थी। वर्तमान में मोहम्मद नसीम के साथ वह अपने मायके में रह रही थी।
जांच में जुटी पुलिस: देर रात घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई।उधर महिला की हत्या की जानकारी पाकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, सदर क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, फॉरेंसिक टीम डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंच गए। साक्ष्य संकलन की कार्रवाई के उपरांत पुलिस ने सकीना की मां और उसके पति से गहन पूछताछ किया।
चार टीमों का गठन: युवती की हत्या कांड को लेकर पुलिस ने अलग-अलग चार टीमों का गठन कर खुलासे के लिए निर्देशित किया है। मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। वही मामले में परिजनों ने स्थानीय पुलिस में अज्ञात के खिलाफ शिकायत पत्र दिया है।
बोले एएसपी: अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ उच्च अधिकारियों ने मौके का जायजा लिया है। महिला के गले पर चाकू के निशान पाए गए हैं। एसओजी सर्विलांस सहित चार टीमों का गठन कर घटना के खुलासा के लिए निर्देशित किया गया है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ