उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मृतका के पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार किया। मृतका अपनी शादी होने के बाद प्रेमी से संबंधों को खत्म नहीं होने देना चाहती थी। विवाहित होने बाद भी वह अपने पूर्व प्रेमी से प्यार की उम्मीद लगाए बैठी थी, जिसके परिणाम स्वरूप उसे अपनी जिन्दगी गवानी पड़ी।
दरअसल जिले इटियाथोक पुलिस ने 9-10 मार्च में गला रेत कर महिला की हुई हत्या का खुलासा करते हुए उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया है।
जाने क्या है पूरा मामला: दरअसल पड़ोसी जनपद बलरामपुर के श्रीदत्तनगर क्षेत्र अंतर्गत शिवदयालपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद नसीम की पत्नी सकीना उर्फ हसीना अपने मायके इटियाथोक थाना क्षेत्र के बरेली विश्रामपुर में रह रही थी, 9 10 मार्च की रात उसका शव लक्ष्मणपुर गांव के पास गन्ने की खेत में पड़ा मिला था।
मुकदमा दर्ज: घटना की जानकारी मिलते ही रात में उच्च अधिकारियों ने मौके का जायजा लेते हुए फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड टीम के जरिए साक्ष्य संकलन की कारवाई की थी। मामले में मृतका के पिता मोहर्रम अली के शिकायत पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: मामले में जांच पड़ताल के उपरांत पुलिस ने मैनुअल एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर महज 48 घंटे में बलरामपुर जिले के रेहरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसमौरा उदयपुर गांव के रहने वाले विनोद कुमार यादव पुत्र गंगाराम यादव को बग्गी रोड के पास से गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से घटना में प्रयुक्त चाकू (आलाकत्ल) बरामद किया है।
प्रेमिका को मुहब्बत की दरकार: दरअसल डेढ़ वर्ष पहले हसीना का विवाह हो गया था, लेकिन हसीना का बीते 3 वर्षों से प्रसंग चल रहा था। 7 मार्च को आरोपी प्रेमी विनोद का गौना आ गया था, अब वह हसीना से संबंध नहीं रखना चाहता था, लेकिन हसीना अपने पुराने संबंधों का हवाला देकर विनोद को मिलने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। जिसके कारण प्रेमी विनोद ने लक्ष्मणपुर गांव के पास हसीना को गन्ने के खेत में समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं मानी। हसीना के जिद परेशान होकर विनोद ने हसीना का गला रेत दिया। पुलिस के पूछताछ में आरोपी ने जुर्म इकबाल करते हुए बताया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ