उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक किशोरी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। प्रेमिका को बरामद करने के बाद पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए वन स्टाफ सेंटर से जिला अस्पताल ले जा रही थी इसी दौरान किशोरी भाग निकली। खबर पोस्ट किए जाने तक किशोरी बरामद नहीं की जा सकी थी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली बाजार चौकी क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी युवक के साथ फरार हो गई थी। मामले में किशोरी की मां ने स्थानीय पुलिस में शिकायती पत्र देकर गुहार लगाई थी। जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक के साथ बरामद कर लिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को जेल रवाना कर दिया है। जबकि किशोरी का मेडिकल परीक्षण होना बाकी था जिसे वन स्टाफ सेंटर से महिला पुलिस के अभिरक्षा में जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान किशोरी भाग गई।
दो बार भाग चुकी किशोरी: बताया जाता है कि लगभग 4 5 माह पूर्व भी किशोरी उसी युवक के साथ भाग निकली थी, मामले में किशोरी की मां ने मुकदमा दर्ज करवा कर बरामद करवा लिया था। लेकिन इस बार किशोरी पुलिस के अभिरक्षा में आने के बाद पुलिस को ही चकमा दे गई।
पुलिस की लापरवाही: पुलिस के अभिरक्षा से किशोरी के गायब होने को लेकर भारी लापरवाही देखने को मिली है। जिससे महकमे में खलबली मची हुई है। पुलिस किशोरी को बरामद करने के लिए लगातार प्रयास में जुटी है, ऐसे में अब यह देखना होगा कि पुलिस किशोरी को कितने समय में बरामद करने में कामयाबी हासिल कर पाती है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि दो-तीन दिन पहले किशोरी को एक लड़के के साथ बरामद कर लिया गया था। लड़के को जेल भेजा जा चुका है, किशोरी बीते दो-तीन दिनों से वन स्टाफ सेंटर पर मौजूद थी। उसका बयान हो चुका था, मेडिकल परीक्षण के लिए वन स्टाफ सेंटर से अस्पताल जाने के दौरान गायब हो गई है। किशोरी को बरामद करने का प्रयास जारी है। किशोरी इससे पूर्व दिसंबर माह में उसी लड़की के साथ फरार हो गई थी, तब भी पुलिस ने बरामद कर लिया था। इस बार फरार होने के बाद दोनों ने विवाह कर लिया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ