उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला तहसील भवन की छत पर चढ़कर कूदने की धमकी देने लगी। महिला का आरोप था कि गांव के दबंग उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, उसे कहीं भी न्याय नहीं मिल रहा। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना ने कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर महिला नीचे उतरी।
कुछ यूं है पूरा मामला?: मिली जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरवंशपुर पिपरहवा गांव की रहने वाली 50 वर्षीय पार्वती देवी, जो लंबे समय से जमीन के विवाद से जूझ रही है। समस्याओं से निजात दिलाने की मांग को लेकर सोमवार दोपहर बाद करीब 3:15 बजे तहसील भवन की छत पर चढ़ गई। वहां से उसने ऐलान किया कि अगर उसकी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को नहीं रोका गया तो वह कूदकर जान दे देगी। जिससे तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया।
एक्शन में आया प्रशासन: मामले की जानकारी होते ही तहसील परिसर में अफरा-तफरी माहौल बन गया, उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना अपने अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे, महिला को समझाने की कोशिश की। उन्होंने उसे भरोसा दिलाया कि उसकी शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी, मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर सख्त कार्यवाही होगी, एसडीएम के इस आश्वासन के बाद ही महिला छत से नीचे उतर गई।
एसडीएम को सुनाई पीड़ा: बिल्डिंग से उतरने के बाद महिला ने उपजिलाधिकारी से अपना दुख दर्द बयां किया, उसने एसडीएम को बताया कि उसके जमीन का प्रकरण अदालत में विचाराधीन है, इसके बावजूद मनबढ़ किस्म के लोग जबरिया उसके खेत को जोत कर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। मामले में प्रशासनिक हस्तक्षेप की तत्काल जरूरत है।
न्याय की जगी उम्मीद: महिला की शिकायत सुनने के बाद एसडीएम ने तत्काल अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया कि कब्जा रोकने के लिए अविलंब कार्यवाही की जाए, आवश्यकता पड़ती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। एसडीएम के इस निर्देश के बाद महिला संतुष्ट होकर अपने घर लौट गई।
गोंडा के तरबगंज तहसील में बिल्डिंग पर चढ़कर महिला ने कूदने की दी धमकी, एसडीएम के आश्वासन के बाद उतरी महिला pic.twitter.com/8g0e2mTEax
इसलिए चर्चा में है यह मामला: दरअसल इस हाई वोल्टेज ड्रामे के कारण तहसील परिसर में तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी, लोगों ने घटना को अपने मोबाइल के कैमरे से कैद कर लिया, जो अब इंटरनेट पर प्रसारित हो रहा है। वीडियो में महिला तहसील के बिल्डिंग की दीवार पर बैठी नजर आती है। फिलहाल लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों में प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करना चाहिए, जिससे किसी भी पीड़ित को ऐसे कदम न उठाना पड़े। वहीं अब महिला को न्याय दिलाने को लेकर प्रशासनिक दावों पर सभी के निगाहें टिकी हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ