उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शादी की खुशियों के बाद सुहागरात पर मौत का तांडव देखने को मिला है। नव दंपति दूल्हा और दुल्हन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। दुल्हन का शव सुहाग के सेज पर पड़ी थी, तो दूल्हा कमरे में ही फांसी के फंदे से झूल रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के कैंट अंतर्गत सहादतगंज क्षेत्र के मुरावन टोला में दिल दहला देने वाला नजारा देखने को मिला है। यहां सुहाग रात में दूल्हा और दुल्हन की मौत हो गई है। जिससे इलाके में सनसनी फैली हुई है। इस घटना ने दूल्हा और दुल्हन के मौत को लेकर तमाम सवाल खड़ा कर दिया है, जिसकी गुत्थी पुलिस के जांच के बाद ही सुलझेगी।
नहीं खुला कमरा: दरअसल वाकया रविवार के सुबह 7:00 बजे देखने को मिला है। पारिवारिक कार्यक्रमों के उपरांत रात में दूल्हा प्रदीप और दुल्हन शिवानी अपने कमरे में चले गए थे, सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर घर वालों ने आवाज़ लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, अथक प्रयासों के बाद जवाब न मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ दिया गया।
फटी रह गई आंखें: कमरे के अंदर का नजारा देखकर घर वालों की आंखें फटी रह गई, 24 वर्षीय दूल्हा प्रदीप फांसी के फंदे से लटक रहा था तो 23 वर्षीय दुल्हन शिवानी का शव बेड पर पड़ा हुआ था। घटना को देखकर शादी वाले घर में कोहराम मच गया। 2 दिन पहले जहां मंगल गीत हो रहे थे वहां से रोने और बिलखने की चीत्कार गूंजने लगी।
शुरू हुई जांच: घटना के बाद स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया, फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच प्रताप शुरू कर दिया, प्रथम दृष्टया दोनों के सुसाइड का मामला बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि पहले दुल्हन ने सुसाइड किया इसके बाद दूल्हे ने मौत को गले लगा लिया है। हालांकि पुलिस पूरे मामले में गहराई से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। वही इन तथ्यों की वास्तविकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के उपरांत स्पष्ट हो जाएगी।
आज होना था रिसेप्शन: बताया जाता है कि स्व भद्दन के बेटे प्रदीप और शिवानी की 7 मार्च को शादी थी, परिणय सूत्र में बंध कर सरैया के रहने वाले मंतू राम पासवान बेटी शिवानी 8 मार्च के सुबह दुल्हन बनकर अपने ससुराल पहुंची थी, आज रविवार को रिसेप्शन का आयोजन होना था। लेकिन उससे पहले ही दोनों की मौत से घर में मातम पसर गया।
बड़े सवाल?: ऐसे में लोग दूल्हा दुल्हन के मौत को लेकर तमाम प्रश्न खड़ा कर रहे हैं कि क्या शादी के बाद दोनों के बीच की बात को लेकर नोक झोंक हुई थी? क्या दोनों की शादी किसी दबाव में आकर हुई थी? या दूल्हा और दुल्हन शादी से पहले किसी और रिश्ते में थे? कहीं ऐसा तो नहीं कि किसी विवाद के कारण आवेश में आकर दूल्हे ने दुल्हन की हत्या कर दी हो, इसके बाद खुद भी सुसाइड कर लिया हो? पुलिस के पहुंचने से पहले दरवाजे को तोड़े जाने के कारण पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले के जांच में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। सारे सवाल अभी सुहागरात के कमरे में ही दफन है, जो पुलिस के जांच के बाद बाहर आ जाएंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ