उत्तर प्रदेश के पुलिस सब इंस्पेक्टर का संदिग्ध परिस्थितियों में यमुना नदी में क्षत विक्षत शव मिला है। शव की स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा था, मृतक के पास मिले आई कार्ड, आधार कार्ड के जरिए पहचान हो गई है।
28 फरवरी को सब इंस्पेक्टर रहस्य में तरीके से लापता हो गए थे, गायब होने के बाद परिजनों ने सब इंस्पेक्टर को खोजने की कोशिश की लेकिन उनका मोबाइल नंबर ऑफ मिल रहा था।
ग्रामीणों ने देखा शव: दरअसल शनिवार के देर शाम कालपी कोतवाली क्षेत्र के रायढ दिवारा गांव के रहने वाले ग्रामीणों ने लक्ष्मण कुटिया के पास यमुना नदी में क्षत विक्षत अवस्था में शव देखा, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। महज कुछ ही क्षणों में यह बात पूरे गांव में फैल गई, देखते ही देखते गांव वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। घटना के बाबत स्थानीय पुलिस को अवगत कराया गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया। लेकिन मृतक के चेहरे की और शरीर की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी थी कि पहचान पाना मुश्किल हो गया था।
क्षत विक्षत शव: कालपी कोतवाली क्षेत्र में यमुना नदी के किनारे सब इंस्पेक्टर का शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा था, जिसकी पहचान हो पाना बहुत मुश्किल था, लेकिन मृतक के जेब में मिले पर्स को देखने पर उसमें आईडी कार्ड, पैन कार्ड और आधार कार्ड प्राप्त हो गया, जिससे शव की पहचान हो गई। पता चला कि यह शव किसी और का नहीं बल्कि दरोगा जितेंद्र का है। आशंका जताई जा रही है कि जानवरों ने मृतक के शव को नोच कर क्षत विक्षत किया होगा।
घर से निकले थे सब इंस्पेक्टर: बताया जाता है कि मूल रूप से उरई नगर के मोहल्ला राजेंद्र नगर के रहने वाले सब इंस्पेक्टर 32 वर्षीय जितेंद्र वर्तमान में आगरा कमिश्नरेट की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थे, 28 फरवरी को छुट्टी लेकर घर के लिए रवाना हुए थे। घर पहुंचने के बाद सब इंस्पेक्टर एक दोस्त से मिलने के लिए निकले थे, इसके बाद वापस लौट कर घर नहीं पहुंचे। 8 मार्च को कालपी थाना क्षेत्र के यमुना नदी में शव पाया गया।
गुमशुदगी दर्ज: सब इंस्पेक्टर के घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने परेशान होकर इधर-उधर तलाश किया, कहीं पता न चलने पर उन्होंने उरई कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।
मौत की असली वजह: दरोगा के मौत की असली वजह अभी एक अनसुलझी पहेली बनी हुई है। यह सुसाइड है या किसी की बड़ी साजिश? यह पुलिस के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, फिलहाल पूरे मामले ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
क्या कहती है पुलिस: मामले में जालौन पुलिस का कहना है कि कालपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पहचान करवाते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रवाना कर दिया है। मौके पर फील्ड यूनिट टीम द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ