उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक बेटे ने पिता पुत्र के रिश्ते से भरोसा ही उठा दिया है, एक पराई लड़की के खातिर वह अपने जन्मदाता के खून का प्यास बन गया। प्रेम प्रसंग के चक्कर में बेटे ने अपने पिता की हत्या कर डाली। लेकिन पुलिस ने जघन्य हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए पिता के हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक देवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़ गांव के रहने वाले अब्दुल अजीज की हत्या हो गई थी। मामले में पुलिस ने अपराध पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया था। हत्या के बाबत तमाम साक्ष्यों और कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने मृतक के बेटे को वारदात का जिम्मेदार ठहराया है।
आगे जाने पूरा मामला: 21 फरवरी के दोपहर में 63 वर्षीय अब्दुल अजीज बकरियों को चराने के लिए घर से नहर के तरफ गए हुए थे, लेकिन देर शाम तक बकरियां चरा करके वापस नहीं लौटे, तब घर वालों ने अब्दुल अजीज की खोजबीन शुरू कर दी थी। तलाश के दौरान गांव के बाहर खारजा नहर पटरी के पास खून से लतफथ शव पड़ा मिला था। अब्दुल अजीज के सीने पर धारदार हथियार के गहरे घाव बने हुए थे, जिससे यह बात साफ हो गई थी कि निर्ममता पूर्वक उनकी हत्या की गई है।
बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा: मामले में मृतक के बड़े बेटे मुफीद अहमद ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके खुलासे के लिए स्थानीय पुलिस के साथ सर्विलांस टीम का गठन किया गया था। डिजिटल साक्ष्यों और मैन्युअल कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने पूरे मामले का राजफाश करते हुए सभी को हैरान कर दिया।
पिता के हत्या में बेटे का हाथ:पुलिस ने अपने पड़ताल में पाया कि मृतक का छोटा बेटा अब्दुल हसन उर्फ अबुल गांव की रहने वाली एक लड़की से प्यार करता है, लेकिन अब्दुल अजीज को उसके अवैध संबंधों से एतराज था। वह अक्सर उसके अवैध संबंधों के कारण उसे कोसते रहते थे। पिता के द्वारा उसके प्रेम प्रसंग पर अंकुश लगाए जाने से अब्दुल हसन ने पिता की हत्या करने के लिए ठान ली।
भागने के दौरान गिरफ्तार: खुलासे में पुलिस ने बताया कि अब्दुल हसन ने अपने पिता अब्दुल अजीज की बकरी चराने के दौरान सीने में चाकू मार कर हत्या कर दिया था, जिससे अजीज की मौके पर ही मौत हो गई थी। हत्या के बाद अब्दुल हसन भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस टीम ने इब्राहिम कला मोड़ के पास से उसे दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है।
प्यार के लिए पिता की हत्या: जिस पिता ने बच्चों की खुशियों के लिए पूरे जीवन कड़ी मेहनत करके सारी जिम्मेदारी उठाई, उसने युवा अवस्था में पहुंचते ही पिता को दरकिनार कर एक लड़की को अपनी पूरी दुनिया समझ ली। पिता के डांट फटकार और रोकाटोकी से नाराज होकर हत्यारा बन गया। अब कानून अपना काम करेगा लेकिन इस घटना ने सबको हिला कर रख दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ