उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले से एक सिपाही का वीडियो सामने आया है, जिसने पुलिस विभाग की छवि पर गहरा दाग लगा दिया है। सिपाही पर नशा इस कदर हावी है कि वह अपने पांव उठकर खड़ा भी नहीं हो पा रहा है।
मामला त्रिलोकपुर थाने का बताया जा रहा है, वीडियो के मुताबिक यहां तैनात हेड कांस्टेबल विनोद कुमार दुबे नशे में धुत होकर सड़क पर पड़े हुए दिखाई पड़ रहे हैं। जिसे देखकर राहगीर भी हैरान रह गए, किसी ने सिपाही का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड कर दिया, जिससे अब विभाग की किरकिरी हो रही है।
होश खो बैठा सिपाही: वीडियो में स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है कि त्रिलोकपुर थाने का सामने हेड कांस्टेबल वर्दी पहने हुए पड़ा हुआ है, वह नशे के आगोश में इस कदर आ गया है कि उठकर खड़ा होना तो दूर उठकर बैठ भी नहीं पा रहा है। सिपाही को बेसुध पड़े देखकर आसपास के लोग उसे सहारा देकर बैठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह अत्यधिक नशे में होने के कारण अपनी शुद्ध बुद्ध को बैठा है।
लोगों ने की मदद: जैसे तैसे करके कुछ लोगों ने सिपाही का हाथ पैर पड़कर उठाया, इसके बाद सड़क से किनारे करते हुए थाना के बोर्ड के पास बैठा दिया। तब पुलिस को सूचना देते हुए सिपाही के बेसुध होने की बात बताई। जानकारी मिलते ही थाने से कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए, जो हेड कांस्टेबल को अपने साथ ले गए।
वर्दी पर लगाया दाग: सिपाही के इस कृत ने पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए दागदार किया है, जब सिपाही वर्दी पहने हुए खुद राह चलते लोगों को मदहोश मिलेंगे तब आखिर लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कैसे निभाएंगे?
कड़ी कार्रवाई की उम्मीद: सिपाही का वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया आने लगी है, लोगों का कहना है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब यूपी पुलिस का जवान ने शराब के नशे में धुत होकर वर्दी के साख पर बट्टा लगाया हो। अब ऐसे में देखना यह होगा कि क्या सिपाही के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई करते हुए अपने जवानों के लिए कड़ा संदेश देगा या फिर मामला जांच तक सीमित रह जाएगा। वायरल वीडियो यहां देखा जा सकता है 👇
सिद्धार्थनगर के सिपाही का वीडियो इंटरनेट पर वायरल, त्रिलोकपुर थाने में तैनात बताया जा रहा है हेड कांस्टेबल pic.twitter.com/AKKWYFTYxK
— crime junction (@crimejunction) March 17, 2025
पुलिस का बयान: वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद सिद्धार्थनगर पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा है कि डुमरियागंज क्षेत्राधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।