बृजेश कुमार गुप्ता
उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले के जिस घर में खुशियों की शहनाई बजने वाली थी, अब वहां सिर्फ दर्द की चीखें और सिसकारियां सुनाई दे रही हैं। जल्द ही उसे दुल्हन बनाकर पिया के घर जाना था, लेकिन अब उसकी पिता के घर से अर्थी उठेगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इकौना थाना क्षेत्र के पटखौली कला गांव की रहने वाली 18 वर्षीय युवती ने शोहदों से तंग आकर फांसी लगा ली है। चंद दिनों में ही उसके हाथों में मेहंदी रचने वाली थी, घर वालों की आंखें बेटी के विदाई की खुशी में आंसुओं से भरी थी, लेकिन अब उन आंखों से दर्द के आंसू निकल रहे हैं।
खुशियों के बीच मातम ने बिछाया पांव: घर वाले शादी की तैयारी को लेकर व्यवस्थित हो चुके थे, बेटी के लिए गहनों की खरीद, कपड़ों की सारी व्यवस्थाएं, मेहमानों रिश्तेदारों को शादी की जानकारी दी जा चुकी थी, टेंट, लाइट आदि की बुकिंग कराई जा चुकी थी। मां हर दिन बेटी के सपनों को सहेजने में जुटी थी, शायद किसी ने यह नहीं सोचा होगा कि बेटी की डोली के बजाय घर से अर्थी निकलेगी।
छेड़छाड़ से परेशान थी युवती: गांव के रहने वाले दो शोहदों ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी, उसने हिम्मत दिखाते हुए आरोपियों के कारनामे को मां से बताया था, यह उसके साथ पहली बार नहीं बल्कि चौथी घटना थी। रविवार के शाम जब शोहदों ने फिर उसकी आबरू पर हमला किया तब वह पूर्णतया हृदय से टूट गई। खाना बना रही मां से रो रो कर बताया, मां ने समझाया कि अभी रात है, कल उसकी शिकायत करेंगे, लेकिन वह नाराज हो गई, भोजन भी नहीं किया, अपने कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से लॉक कर लिया। जब बेटी के कमरे का दरवाजा खोला गया तब वह इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी थी।
फूट-फूट कर रोई मां: जिस घर में बेटी के विदाई के वक्त खुशियों के आंसू निकलने थे वहां मातम ने अपना ठिकाना बना लिया, बेटी की तस्वीर को सीने से लगाकर मां सिसक सिसक कर रो रही है।
बोली मां: मृतका की मां ने रोते हुए कहा कि बेटी कल शाम को दवा लाने के लिए गई थी, वहां से आने के बाद उसने बताया कि उसके साथ छेड़छाड़ हुई है, यह घटना तीसरी चौथी बार थी, बेटी ने कहा कि अब उससे यह सब बर्दाश्त नहीं हो रहा है। बेटी ने कहा कि हम अपनी जिंदगी खत्म कर देंगे। लेकिन हमें यह उम्मीद नहीं थी, बेटी की बात सुनने के बाद समस्या यह थी कि पति और पुत्र दोनों घर पर नहीं थे ऐसे में शिकायत करने रात में किसके साथ जाती? लड़की ने दो आरोपियों का नाम बताया है।
क्या कहती है पुलिस: मामले में श्रावस्ती पुलिस ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ