उत्तर प्रदेश के रायबरेली के विद्युत विभाग का एक वीडियो अधिकारियों के उदासीनता और कर्मचारियों से दुर्व्यवहार का नजीर बन गया है, वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद विभाग की फजीहत हो रही है।
वैसे तो सरकारी अधिकारियों की मनमानी और अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति दुर्व्यवहार की घटनाएं आम हो चुकी हैं, लेकिन ऊंचाहार बिजली विभाग के SDO इंदु शेखर का यह कृत्य अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।
ऐसी सजा: बिजली विभाग में संविदा पर तैनात सूरज भान को SDO विद्युत ने सिर्फ इसलिए सजा दी, क्योंकि राजस्व वसूली कम हुई थी! सजा भी ऐसी जो स्कूलों में बच्चों को दी जाती है,उठक-बैठक। यहां 👇 वायरल वीडियो में देखें!
रायबरेली के ऊंचाहार में विद्युत एसडीओ का कारनामा, संविदा कर्मी से करवाई उठक बैठक, कम राजस्व वसूली से नाराज थे एसडीओ pic.twitter.com/2UWNapGNzp
वायरल हुआ वीडियो!: घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विद्युत एसडीओ इंदु शेखर अपने ऑफिस में बैठकर, संविदा कर्मी सूरजभान को जबरन उठक बैठक करवाते नजर आ रहे हैं। एसडीओ के आदेश के मुताबिक मरता क्या न करता के तर्ज पर संविदा कर्मी 10 बार उठक बैठक करता है।
लोगों में नाराजगी: वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रश्न खड़ा करना शुरू कर दिया कि आखिर एक अधिकारी को अपने ही कर्मचारियों के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार करने का अधिकार कैसे मिल गया?
सैलरी के मुकाबले शोषण: बता दें कि संविदा कर्मचारियों को गिनी चुनी सैलरी पर काम करने के लिए निर्भर रहना पड़ता है। चंद रुपयों की तनख्वाह लेकर संविदा कर्मी विभाग में सेवा देते हैं, वहीं एसडीओ जैसे अधिकारियों को सरकार से भारी भरकम तनख्वाह मिलती है, इसके अतिरिक्त भत्ते और अन्य सुविधाएं भी प्राप्त होती हैं। तो ऐसे में लोगों का कहना है कि कम से कम तनख्वाह में काम करने वाले संविदा कर्मी को अपमानजनक सजा क्यों दी जा रही है? सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि अगर कर्मचारी अच्छे से काम नहीं कर रहा है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करना लाजमी था, लेकिन इस तरह से सजा देने के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना पूर्णतया गलत है।
विद्युत SDO का गुस्सा?: दरअसल विद्युत उपभोक्ताओं की संख्या के मुकाबले राजस्व वसूली कम होने से एसडीओ विद्युत इंदु शेखर नाराज थे, उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि हिटलर शाही दिखाते हुए संविदा कर्मी को अपमानित कर दिया।
क्या होगी कार्रवाई?: घटना सोशल मीडिया पर आने के बाद उच्च अधिकारियों के पहुंच से अछूता नहीं है, ऐसे में लोग यह जानना चाहते हैं कि क्या विद्युत एसडीओ के खिलाफ उच्च अधिकारी कोई एक्शन लेंगे, या फिर मामले को ठंडे बस्ते में डाल कर रफा दफा कर दिया जाएगा। हालांकि इस बाबत कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
आपकी क्या है राय?:इस घटना पर आपकी क्या राय है? हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं बताएं!
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ