Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

डॉक्टर वार्ड ब्वॉय सहित तीन गिरफ्तार, प्रेम-प्रसंग से जुड़े मामले में बड़ा खुलासा



उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ पुलिस ने युवती के संदिग्ध मौत का खुलासा करते हुए युवती के बॉयफ्रेंड वार्ड बॉय, एक डॉक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वार्ड बॉय को बचाने के चक्कर में डॉक्टर सहित दो लोग फंस गए। पुलिस ने जांच उपरांत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को जेल रवाना कर दिया है। मामले जांच जारी है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में थाना रानीगंज पुलिस, एसओजी टीम और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। रानीगंज कोतवाली क्षेत्र के दुर्गागंज बाजार में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में वार्ड ब्वॉय शाहबाज द्वारा रची गई साजिश का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने इस मामले में शाहबाज के साथ डॉक्टर और एक अन्य अस्पताल कर्मी को भी गिरफ्तार किया है।


जानिए पूरा मामला:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 मार्च को एक निजी अस्पताल में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। इस घटना को लेकर मृतका के परिजनों ने हत्या और दुष्कर्म का आरोप लगाया था। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि युवती अस्पताल के वार्ड ब्वॉय शाहबाज के प्रेम-प्रसंग में थी। शाहबाज ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए थे, लेकिन जब युवती ने शादी की बात की तो आरोपी ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।


खाया प्वाइजन:इन्ही हालातों से परेशान होकर युवती ने जहर खा लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी, पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि वार्ड ब्वॉय शाहबाज ने इस घटना को छुपाने की पूरी साजिश रची थी। इसमें अस्पताल के डॉक्टर और एक अन्य कर्मचारी भी फंस गए। युवती की मौत के बाद शाहबाज ने अस्पताल प्रबंधन के साथ मिलकर परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की मृतका के शव को बिना किसी सूचना के घर पहुंचा दिया।


मुख्य साजिशकर्ता वार्ड ब्वॉय:घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में एसओजी, साइबर टीम और फॉरेंसिक टीम ने सघन जांच शुरू की। जांच में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और वैज्ञानिक प्रमाणों के आधार पर शाहबाज को इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड पाया गया। शाहबाज ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे शादी के नाम पर धोखा दिया, जब उसने आत्महत्या की तो अस्पताल के डॉक्टर और अन्य कर्मी को भी इस अपराध में घसीट लिया।


सबूतों को मिटाने की कोशिश: जांच के दौरान यह भी सामने आया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास किया था। पुलिस ने साइबर और फॉरेंसिक टीम की मदद से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके खिलाफ हत्या, दुष्कर्म और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।


एसपी प्रतापगढ़ का बयान: पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाया और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर जांच को आगे बढ़ाया। उन्होंने बताया कि वार्ड ब्वॉय शाहबाज इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी है और उसने डॉक्टर व अन्य कर्मचारी को अपनी चाल में फंसा दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच जारी है और आगे भी जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


जांच जारी:फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहबाज समेत तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। मामले की विवेचना जारी है और आगे की कार्रवाई साक्ष्यों के आधार पर की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे