Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुलिस ने 22 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 1 लाख से ज्यादा नकद बरामद! भाग गया मुख्य आरोपी



उत्तर प्रदेश की बरेली पुलिस ने एक बड़े सट्टा गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 22 लोगों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी रकम बरामद की है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बारादरी थाना क्षेत्र कालीबाड़ी इलाके में छापेमारी करके एक मकान से सूचना के आधार पर सट्टा गैंग के 22 आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपी संगठित गैंग के तरीके से सट्टा खेलते थे, आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने एक लाख 1 हजार एक सौ अस्सी रुपए नगद, सट्टे की 97 पर्चियां, पांच मोटरसाइकिल, 13 मोबाइल फोन के साथ अन्य सामग्री बरामद किया है।

इस तरह से होता था सट्टे का खेल: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंजू नाम की महिला के मकान को किराए पर लेकर लक्ष्मी नारायण उर्फ मुन्ना और विजय कुप्पी चार अलग-अलग काउंटर लगाकर सट्टा का खेल चलाते थे। यहां ऑनलाइन पर्चियां के जरिए एंट्री की जाती थी। सट्टे में लगाए गए रकम को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी नन्हे और लक्ष्मीनारायण निभाते थे। सारा पैसा इकट्ठा हो जाने के बाद दोनों विजय और लक्ष्मी नारायण उर्फ मुन्ना को सौंप देते थे।

पकड़ा गया कुप्पी: पुलिस के कार्रवाई में मुख्य आरोपी का पार्टनर विजय उर्फ कुप्पी गिरफ्तार हो गया है, लेकिन सट्टे के गैंग का मुख्य सरगना लक्ष्मी नारायण उर्फ मुन्ना पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। हालांकि मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर दिया है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।

गिरफ्तार आरोपी: पुलिस टीम ने जिले के बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीबाड़ी के रहने वाले लक्ष्मीनारायण पुत्र भगवत शरण, गंगापुर के रहने वाले अंकित शर्मा पुत्र ओम, प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बानखाना के रहने वाले संतोष पाल पुत्र पुत्तू लाल, बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मीरा की पैठ के रहने वाले सुरेंद्र पुत्र धर्मेंद्र और रवि गुप्ता पुत्र राधेश्याम, सुभाष नगर क्षेत्र अंतर्गत शांति बिहार के रहने वाले राहुल कश्यप पुत्र राजू, बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहली टोला के रहने वाले रवि पुत्र रामनाथ, हाफिजगंज के सिगरा गांव के रहने वाले जाबिर पुत्र मुनव्वर शाह, कोतवाली अंतर्गत चौपला के रहने वाले लखन पुत्र गजेंद्र,फाल्तूनगंज क्षेत्र के रहने वाले लक्ष्मीनारायण पुत्र रामकुमार, बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सैलानी के रहने वाले आमिर पुत्र असलम, अमर उजाला प्रेस के सामने रहने वाले राशिद पुत्र अब्दुल गफ्फार एवं कालीबाड़ी शनिदेव मंदिर गली के रहने वाले सनी पुत्र परसादी लाल व राजू पुत्र छोटे लाल एवं नन्हे पुत्र रामचंद्र, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के लाइन पार गढ़ी के रहने वाले दन्ने पुत्र राम प्रसाद, बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी के रहने वाले नन्हे पुत्र रामचंद्र, मीरगंज क्षेत्र के गुलड़िया गांव के रहने वाले नरेश पाल पुत्र शिवचरण, बारादरी थाना क्षेत्र अंतर्गत होली चौराहा संजय नगर के रहने वाले सोनू पुत्र प्रेम शंकर, बारादरी क्षेत्र के सिकलापुर के रहने वाले बब्लू पुत्र बनवारी, सेंट फ्रांसिस स्कूल संजय नगर के रहने वाले अनुज पुत्र रामभरोसे शर्मा, सुभाष नगर के संतोषी मां मंदिर मढ़ीनाथ के रहने वाले राहुल देव पुत्र छोटे लाल माथुर और कोतवाली अंतर्गत आजम नगर आयुर्वेदिक डिग्री कॉलेज के पीछे रहने वाले विजय उर्फ कुप्पी पुत्र नन्हूमल को गिरफ्तार किया गया है।

मुख्य आरोपी विजय उर्फ कुप्पी का इतिहास: पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी विजय उर्फ कुप्पी के खिलाफ पहले से ही गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट और जुआ से संबंधित कई मुकदमों में आरोपी है।

बोले एसपी: मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सट्टेबाजों और अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय रवाना किया जा रहा है। अवैध कार्यों से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। वही पुलिस के इस बड़ी कार्रवाई से इलाके के अवैध सट्टेबाजी के कार्यों से जुड़े लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे