Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

आठ नए सीएमओ को नवीन तैनाती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के पद से सीएमओ के पद पर स्थानांतरित



उत्तर प्रदेश शासन ने प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में तैनात आठ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात करते हुए उन्हें नवीन तैनाती के जिला मुख्यालय पर स्थानांतरित किया गया है। जिससे प्रदेश को 8 नए सीएमओ मिले हैं। 

 प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग दो के पत्रांक संख्या 1/894286/2025 के अनुसार तत्काल प्रभाव से प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के 8 अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नवीन तैनाती देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।

नए सीएमओ:

मुजफ्फरनगर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डा० ब्रजेन्द्र कुमार सिंह को इटावा के मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।

मुजफ्फरनगर में तैनात अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर राजीव निगम बस्ती जिले का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है।

बरेली में तैनात अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार को सीतापुर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर नवीन तैनाती दी गई है।

मुरादाबाद के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार दोहरे को बुलन्दशहर जिले के स्वास्थ्य विभाग की कमान देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है।

फिरोजाबाद में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डॉक्टर नरेन्द्र कुमार को मुख्य चिकित्साधिकारी गौतमबुद्धनगर बनाया गया है।

मैनपुरी जिले के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डॉक्टर विजेन्द्र सिंह को बांदा जिले मुख्य चिकित्साधिकारी पद पर तैनात किया गया है।

प्रतापगढ़ के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० विवेक कुमार मिश्रा को शाहजहांपुर जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी की नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

बिजनौर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० सुशील कुमार बनियान को अयोध्या स्थांतरित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे