उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दिल दहला देने वाली घटना का, वारदात के महज 3 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए युवती के हत्या आरोपी भाई और उसके पिता को गिरफ्तार किया है।
दरअसल बिसरख थाना क्षेत्र के चिपियाना गांव में एक कड़वी सच्चाई को पिता पुत्र बर्दाश्त नहीं कर सके। बेटी ने प्रेम विवाह कर लिया था, इसलिए पिता पुत्र ने मिलकर झूठी शान के खातिर अपनों की जान लेने से पीछे नहीं हटे। मामले में पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
सम्मान के नाम पर हत्या: बताया जाता है कि 23 वर्षीय नेहा ने 11 मार्च को अपने प्रेमी देवेंद्र के साथ आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। इसी बात से पिता और भाई की नाराजगी इतनी बढ़ी कि बेटी के शादी की सच्चाई को स्वीकार करने के बजाय उसका गला घोट दिया।
चुपके से अंतिम संस्कार: नेहा की हत्या करने के बाद उसके पिता और भाई ने मामले को छुपाने के उद्देश्य से चोरी चुपके से उसका अंतिम संस्कार कर दिया लेकिन युवती के मौत की भनक पुलिस को लग गई। मामले की जानकारी मिलते हैं हरकत में आई पुलिस ने मामले का जांच पड़ताल कर महज तीन घंटे के भीतर हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया।
कोर्ट मैरिज:चिपियाना की रहने वाली नेहा राठौर का हापुड़ जिले के बेसलौटा गांव में रहने वाले देवेंद्र का पढ़ाई के दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था। जिसका घर वाले लगातार विरोध कर रहे थे, इसके बावजूद दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर लिया था। दोनों में शादी को रजिस्टर्ड करने के लिए गाजियाबाद के रजिस्टर कार्यालय में आवेदन किया था, जिससे उनकी शादी को कानूनी मान्यता मिल जाए।
सुबह सुबह हत्या: विवाह के बाद नेहा अपने घर पहुंची थी, मामले की जानकारी मिलते ही भाई पिता गुस्से से बेकाबू होने लगे। जैसे तैसे रात गुजर गई लेकिन सुबह होते ही नेहा के पिता भानु राठौर और भाई हिमांशु ने मिलकर नेहा की गला घोटकर हत्या कर दी। नेहा की हत्या को लेकर किसी को भनक न लगे, हत्या के राज को दफन करने के लिए पिता पुत्र ने मिलकर सुबह के 6:30 बजे अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन मोहल्ले वालों की उंगलियां उठने लगी, तब तबीयत खराब होने की दास्तान सुना दी।
पति ने खोला राज: बताया जाता है कि नेहा राठौर के संदिग्ध मौत की जानकारी उसके पति देवेंद्र को हुई तो उसने बिना समय गवाएं पुलिस को इन्फॉर्म कर दिया, जिससे मामले में तेजी दिखाते हुए पुलिस ने महज 3 घंटे के भीतर आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हिरासत में आने के बाद पिता पुत्र ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ