Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज में तेज रफ्तार डंपर बना काल, सड़क पार कर रही महिला को पहिए के नीचे कुचला



उत्तर प्रदेश के गोंडा में जिंदगी और मौत के बीच महज कुछ ही सेकंड का फासला देखने को मिला है, तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने पलक झपकते ही एक परिवार की खुशियों को बर्बाद कर दिया। अयोध्या गोंडा राजमार्ग पर हुए दिल दहला देने वाले हादसे में 30 वर्षीय रेखा की तड़प कर मौत हो गई। जहां खून से लतफथ रेखा का शव हादसे को लेकर डंपर के तेज रफ्तार की गवाही दे रहा था। घटनास्थल देखने से ही स्पष्ट हो रहा था कि डंपर ने रेखा को संभालने का मौका ही नहीं दिया है। दर्दनाक हादसे से इलाके के लोग सहम उठे।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव की रहने वाली रेखा की सड़क हादसे में, मौत हो गई। जिसने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। वहीं मृतका के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। 

इस दौरान हुआ हादसा:लौव्वाबीरपुर गांव के मजरे तिवारी पुरवा के रहने वाले गोले पुत्र लौटन ने नवाबगंज पुलिस में शिकायती पत्र देकर कहा है कि उनके बेटे शुभकरण की पत्नी रेखा किसी काम से परसापुर गांव गई हुई थी। वहां से वापस घर लौटते वक्त जब वह गोंडा अयोध्या राजमार्ग को पार कर रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार से आए डंपर ने रौंद दिया। डंपर की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसने रेखा को संभलने का मौका नहीं दिया, वह डंपर के भारी भरकम पहिए के नीचे दब गई। महज कुछ ही सेकंड में रेखा की सांस रुक गई, मौके पर ही रेखा काल के मुंह में समा गई।

निकलने लगी चीखें: रेखा की मौत की जानकारी मिलते ही घर वालों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवार के लोग विलाप करने लगे, जिससे पूरा माहौल गमगीन हो गया। आसपास के ग्रामीण और राहगीरों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए डंपर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार डंपर के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं, आखिर इस तरह की लापरवाही के कारण लोगों की कब तक जान जाती रहेगी। डंपर के तेज रफ्तार चलने पर कब अंकुश लगेगा?

बोले इंस्पेक्टर: मामले में नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर डंपर चालक को हिरासत में लिया गया है। महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी, शव को पोस्टमार्टम भेजने के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे