"मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन अब कोई रास्ता नहीं बचा..." – युवक की दिल दहला देने वाली पुकार
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक ऐसा हृदय विदारक मामला देखने को मिला है, इस वायरल वीडियो ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। पत्नी और उसके मायके वालों के अत्याचार की दास्तां सुनाते हुए एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। राहुल ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें अपनी तकलीफों को बयां करते हुए न्याय की गुहार लगाई। अब राहुल का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के दिलों को झकझोर रहा है।
"मैं जीना चाहता हूं, लेकिन अब कोई रास्ता नहीं बचा:राहुल
मुजफ्फरनगर के रामपुरी मोहल्ले के निवासी राहुल की शादी करीब एक साल पहले ज्योति से हुई थी। उसे उम्मीद थी कि यह रिश्ता खुशियों की सौगात लेकर आएगा, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत निकली। राहुल का कहना है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले लगातार पैसों की मांग कर रहे हैं। शादी घर बसाने के लिए नहीं, बल्कि पैसों के लिए की थी।
राहुल ने वीडियो में कहा:"मेरी पत्नी कहती है कि न तलाक दूंगी, न छोडूंगी। मेरे ससुराल वाले कहते हैं कि शादी सिर्फ पैसों के लिए की थी। वह 12 लाख रुपये मांग रहे हैं।"
राहुल ने आगे कहा कि उसकी मां और 85 साल के बुजुर्ग पिता को भी मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल वालों ने उसके बड़े भाई पर झूठे केस करवाए, और उसे बर्बाद करने की धमकियां दी गई।
"मुझे रोज धमकियां दी जाती हैं, मारपीट होती है। मेरे ऊपर झूठे केस लगा दिए गए। मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन अब कोई और रास्ता नहीं बचा है।
राहुल ने जहर का पुड़िया दिखाते हुए कहा कि "यह देखो, अब मैं जहर खाने जा रहा हूं..." "अब जब मैं रहूंगा ही नहीं, तो केस क्या बचेगा?"
जिसके बाद राहुल ने गिलास में जहर घोल कर पी लिया। यह दृश्य किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है। वीडियो के अंत में राहुल फफक-फफक कर रोने लगा, जैसे कि वह अपने दर्द को पूरी दुनिया को दिखाना चाहता था।
अस्पताल में भर्ती: वीडियो वायरल होते ही राहुल के जानने वालों ने पुलिस को सूचना दी। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश में लगे हैं। उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
राहुल को इंसाफ?: राहुल अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है, उसका वीडियो सामने आने के बाद क्या अब झूठे केसों की हकीकत उजागर होगी? क्या राहुल को न्याय मिलेगा?
देखिए वायरल वीडियो 👇
बेहद ही भयावह और दर्दनाक वीडियो है. इसे अंत तक देख कलेजा कांप जा रहा है.
ये यूपी के मुजफ्फरनगर के राहुल हैं. राहुल ने वीडियो बनाकर जहर खा लिया. राहुल ने कहा कि आज मेरा आखिरी दिन है, मैं जीना नहीं चाहता.पत्नी ज्योति और ससुरालवाले उसको झूठे केस में फंसाना चाह रहे हैं. pic.twitter.com/oeZENDGii9
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ