उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल के बाहर ही धरना दे दिया। होली के बाद अपने ससुराल लौटी दुल्हन को घर में प्रवेश नहीं मिला, जिसके बाद नवविवाहिता ने परिवार संग टेंट लगाकर विरोध शुरू कर दिया। नवविवाहिता शालिनी का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने 50 लाख रुपये दहेज की मांग की है, और जब उनकी यह मांग पूरी नहीं हुई, तो उन्होंने घर में एंट्री देने से इनकार कर दिया।
"या तो गलती बताओ, वरना एंट्री दो!": शालिनी ने बताया कि उसकी की शादी 12 फरवरी को प्रणव सिंघल से हुई थी। शादी के बाद वह 15 फरवरी को अपने पति के साथ हनीमून के लिए बाली (विदेश) गई थी। लेकिन जब वह मायके से होली के बाद ससुराल लौटी, तो उसे घर में प्रवेश नहीं दिया गया।
शालिनी का कहना है, जब मैं शनिवार को मायके से वापस आई, तो मुझे गेट पर ही रोक दिया गया। मैं दोपहर 2:30 बजे से बाहर बैठी हूं, लेकिन घर का दरवाजा नहीं खोला गया। जब मैंने पति से पूछा कि आखिर मुझे घर में क्यों नहीं घुसने दिया जा रहा, तो कोई जवाब नहीं मिला। दो-तीन बार बात करने की कोशिश की गई, लेकिन समाधान नहीं निकला।
नहीं टूटी ससुराल की की चुप्पी:शालिनी ने बताया कि जब वह अपने पति के साथ विदेश घूमने गई थी, तब उसके शादी में 1.5 करोड़ रुपये शादी में खर्च होने की बात कही गई और 50 लाख रुपये मायके से लाने की मांग की गई। शालिनी का सवाल कि "अगर वे मुझे छोड़ना चाहते हैं, तो उसकी वजह क्यों नहीं बता रहे? अगर शादी में कोई दिक्कत थी, तो उन्होंने शादी क्यों की?"
![]() |
धरने पर दुल्हन |
बड़ा प्रश्न:शादी के बाद लड़की का घर कौन सा?: शालिनी का कहना है कि उसको बचपन से यही सिखाया गया था कि शादी के बाद ससुराल ही उसका घर होता है, लेकिन जब उसे वहां एंट्री नहीं दी जा रही, तो अब वह पूछना चाहती है कि आखिर लड़की का घर कौन सा है? मायका अब उसका घर नहीं रहा, ससुराल में उसे एंट्री नहीं मिल रही, तो आखिर वह जाए तो जाए कहां?
पुलिस भी पहुंची, बैठ कर लौट गई: शालिनी के अनुसार, पुलिस को उसने नहीं बल्कि ससुराल वालों ने बुलाया था। पुलिस ने वहां करीब एक घंटे तक पूछताछ की, लेकिन ससुराल वालों ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।
पिता ने उठाए सवाल: शालिनी के पिता पवन सिंघल ने कहा, "अगर लड़की में कोई कमी है, तो हमें बताया जाए। अगर कोई गलती हुई है, तो हम बार-बार माफी मांग मांग रहे हैं, लेकिन हमारी बेटी को बिना कारण बाहर क्यों बैठा दिया गया?" उन्होंने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष ने पहले भी कई बार उनकी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। मायके से रिसीव करने गए थे, जहां से बिना साथ लिए वीडियो बना कर चले आए।
क्या मिलेगा शालिनी को इंसाफ?:
इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। अब लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या शालिनी को इंसाफ मिलेगा? या उसे यूं ही दरवाजे पर बैठकर अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी? पुलिस भी मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ