उत्तर प्रदेश के गोंडा में ट्रेन के चपेट में आने से 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार के दोपहर बाद मनकापुर कोतवाली अंतर्गत मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग 245 स्पेशल से स्टेशन के तरफ डाउन ट्रैक पर ट्रेन के चपेट में आने से महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ट्रैक पर चढ़ने के दौरान हादसा: महिला के शव के पास उसका घिसा हुआ एक चप्पल पड़ा हुआ है, अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला मनकापुर कस्बे के छोटी मस्जिद वाली गली से होते हुए रेलवे ट्रैक के तरफ बढ़ रही थी, इसी दौरान डाउन ट्रैक पर ट्रेन आ गई जिसके ठोकर लगते ही महिला ट्रेन ट्रैक के नीचे झाड़ी के तरफ जा पहुंची।
मचा हड़कंप: दरअसल ट्रेन के चपेट में आने से महिला के मौत की सूचना मिलते ही आसपास के तमाम लोगों की भारी मौजूदगी हो गई, रेलवे स्टेशन के सूचना पर मनकापुर जीआरपी व मनकापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई, घंटों कड़ी मशक्कत के बाद महिला की पहचान हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, रोते बिलखते हुए परिजन मनकापुर कोतवाली पहुंच गए।
मृतका की पहचान: बताया जाता है कि मृतका की दिमागी स्थिति ठीक नहीं थी, वह अक्सर घर से निकल पड़ती थी, लेकिन वापस घर भी लौट आती थी, लेकिन मंगलवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मिर्जापुर रामनाथ गांव के रहने वाले रामगुलाम की 50 वर्षीय पत्नी माला देवी घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटी, रेलवे ट्रैक के पास उसका शव पड़ा मिला। बताया जाता है कि वर्षों पूर्व महिला के एक बेटे की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई थी, तब से उसकी मानसिक स्थिति अक्सर बिगड़ जाया करती थी।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने दूरभाष पर बताया कि मनकापुर जीआरपी के सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है, मृतका की पहचान हो गई है, परिजन मौके पर पहुंच गए हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ