उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोंडा जिला के समीक्षा बैठक के दौरान पूर्व समाज कल्याण मंत्री एवं मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने नवाबगंज ब्लॉक मुख्यालय को तहसील बनाने, सड़क चौड़ीकरण करने, रेलवे ओवर ब्रिज, नगर पालिका सीमा विस्तार और एक महत्वपूर्ण लघु सेतु निर्माण जैसी परियोजनाओं को प्राथमिकता देने से संबंधित पत्र दिया है।
बता दें कि गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी गोंडा जिले की समीक्षा बैठक के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने जिले के विकास और कार्य योजना को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में आवागमन सुगम बनाने, जनता को न्याय दिलाने, सरकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने, के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
नवाबगंज को तहसील बनाने की उठी मांग: पूर्व मंत्री शास्त्री ने बताया कि नवाबगंज और वजीरगंज विकासखंडों को मिलाकर नई तहसील बनाने की मांग पहले भी शासन को भेजी जा चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि प्रशासनिक सुगमता और जनहित को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव जल्द से जल्द स्वीकृत किया जाए।
भगवान कपिल मुनि मंदिर, लघु सेतु निर्माण: पूर्व मंत्री ने कहा कि विकासखंड क्षेत्र का नवाबगंज-ढेमवा मार्ग पर स्थित महंगूपुर गांव अयोध्या विकास प्राधिकरण में शामिल है, जहां भगवान कपिल मुनि का प्राचीन मंदिर कुटिला सरयू (टेढ़ी नदी) के किनारे स्थित है। यह वह स्थान है जो 84 कोसी परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण विश्राम स्थल है। शास्त्री ने कहा कि मंदिर के उत्तरी छोर पर 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, और दक्षिणी छोर पर प्रस्तावित रिंग रोड है, लेकिन कुटिला सरयू पर आवागमन के लिए पुल न होने से श्रद्धालुओं और स्थानीय जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए, यहां एक लघु सेतु निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाए।
रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज: पूर्व मंत्री ने मनकापुर बाजार में (सरयू सिंह गुमटी) NH-727B (गोंडा-मनकापुर, नवाबगंज-मनकापुर मार्ग) पर स्थित रेलवे फाटक (सम्पार संख्या-245) पर रेलवे ओवरब्रिज (ROB) निर्माण की मांग की है। श्री शास्त्री ने बताया कि यह प्रोजेक्ट पहले से लोक निर्माण विभाग की कार्य योजना में शामिल किया गया है, लेकिन इसे जल्द से जल्द स्वीकृति देकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाना चाहिए, जिससे यहां लगातार लगने वाले जाम से निजात मिल सके।
नगर पालिका सीमा विस्तार:पूर्व मंत्री ने नवाबगंज नगर पालिका सीमा का विस्तार करने का भी अनुरोध किया। उन्होंने सुझाव दिया कि ग्राम पंचायत नवाबगंज गिर्द, ग्राम पंचायत जैतपुर का खेमपुर और बखिरा क्षेत्र को नवाबगंज नगर पालिका में शामिल किया जाए, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं मिल सकें। यह गांव नगर पालिका सीमा के करीब स्थित है।
सड़क चौड़ीकरण: मनकापुर विधायक शास्त्री ने एनएच 330 गोंडा-अयोध्या मार्ग से वजीरगंज-झिलाही संपर्क मार्ग (13.3 किमी) के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की मांग की है। बता दें कि यह मार्ग गोंडा जिले के दो विकासखंडों और दो तहसील मुख्यालयों को जोड़ता है, लेकिन खस्ताहाल सड़क के कारण आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। श्री शास्त्री ने इस सड़क को राज्य सड़क निधि योजना में सम्मिलित कर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की।
मनकापुर के विकास में महत्वपूर्ण: मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि मनकापुर विधानसभा क्षेत्र की जनता के हित में यह सभी परियोजनाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं, जनता को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए हर संभव कोशिश जारी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ