उत्तर प्रदेश के गोंडा में एंटी करप्शन टीम ने इंस्पेक्टर श्याम राज को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर को गिरफ्तार करने के बाद टीम लखनऊ रवाना हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को लगभग 7:00 बजे मनकापुर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट पर तैनात इंस्पेक्टर श्याम राज को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लखनऊ की सीबीआई एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया है।
क्लेम के मामले में मांगी रिश्वत: प्राप्त जानकारी के मुताबिक ट्रेन के चपेट में आने से प्रेमी की मौत हो गई थी, जिसमें उनको क्लेम मिलना था इसके बाबत आरपीएफ इंस्पेक्टर ने रिश्वत की मांग की थी। मामला कुछ यूं था कि लगभग तीन चार माह पूर्व वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी युगल ट्रेन के चपेट में आने से घायल हो गए थे। इस दौरान प्रेमी प्रेमिका को अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां चिकित्सकों ने प्रेमी को मृत घोषित कर दिया था।
लखनऊ में शिकायत: मृतक का परिवार मामले में क्लेम पाने को लेकर लंबे समय से आरपीएफ इंस्पेक्टर से पैरवी कर रहा था, लेकिन आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा लगातार उसे सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा था। अंततः आरपीएफ इंस्पेक्टर ने पीड़ित परिवार से 15 हजार रुपए की मांग कर दी। ऐसे में पीड़ित परिवार ने लखनऊ के सीबीआई एंटी करप्शन में गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम शनिवार को शाम लगभग 7:00 बजे मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंच गई। जैसे ही शिकायतकर्ता ने इंस्पेक्टर को रुपए थमाया, यात्री के रूप में इधर-उधर घूम रहे टीम के सदस्यों ने धर दबोचा।
विभाग में मचा हड़कंप: मामले की जानकारी मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया, सूचना पाकर गोंडा आरपीएफ कमांडर नरेंद्र पाल मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। इस बाबत उनसे बात करने की कोशिश की गई तब उन्होंने यह कहते हुए मामले को टाल दिया कि पूरी जानकारी उपलब्ध होने के बाद मामले से अवगत कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ