उत्तर प्रदेश के गोंडा में दो लोगों ने मिलकर चिकित्सकों और पुलिस को हैरान कर दिया, अब चिकित्सकों के साथ-साथ पुलिस भी बाइक सवार दो युवकों के तलाश में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार के दोपहर बाइक सवार दो युवक अस्पताल में शव छोड़कर भाग निकले। पुलिस बाइक सवार युवकों की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।
आकस्मिक सूचना: दरअसल दोपहर में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक एक 30 वर्षीय युवक को मोटरसाइकिल पर लेकर अस्पताल पहुंचे, तत्काल ओपीडी में तैनात चिकित्सक डॉक्टर नीरज गुप्ता को इमरजेंसी की सूचना दी गई। बाइक से लाए गए घायल युवक को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया गया।
भाग गए लोग: घायल युवक का स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने पाया कि उसकी मौत काफी देर पहले हो चुकी है, घायल के सिर और नाक से खून निकल रहा था। बाइक सवार किसी घायल को नहीं बल्कि मुर्दे का इलाज करवाने लाए थे। ऐसे में डॉक्टर ने बाइक सवार युवकों से युवक के मौत की पुष्टि कर दी। तभी युवक फोन पर बात करने के बहाने वार्ड से बाहर निकाल कर भाग गए।
पेड़ से लगी चोट: बताया जाता है कि चिकित्सक से बातचीत के दौरान बाइक सवार लोगों ने बताया था कि पेड़ की टहनी गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, ऐसे में लोगों के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि क्षेत्र में कहीं लकड़ी कटाई का काम चल रहा होगा, जहां युवक बतौर और मजदूर काम करने के दौरान पेड़ के गिरने से घायल हुआ होगा जिससे उसकी मौत हो गई होगी।
पड़ोस जनपद का युवक: स्वास्थ्य कर्मियों के बातचीत के दौरान बाइक सवार ने बताया था कि घायल युवक मूल रूप से बहराइच जिले का रहने वाला है, लोगों का कहना है कि मेहनत मजदूरी करने के लिए कि युवक किसी के यहां काम कर रहा होगा, उसके साथ हादसा होने के बाद पुलिस प्रक्रिया और जवाबदेही से बचने के लिए लोग युवक की मौत के बाद उसे अस्पताल छोड़ गए हैं।
गोंडा के मनकापुर अस्पताल में शव छोड़कर भाग गए बाइक सवार: डॉक्टर नीरज गुप्ता का बयान pic.twitter.com/JEPiBWA1Pn
बोले चिकित्सक: इस बाबत डॉक्टर नीरज गुप्ता ने बताया कि बाइक सवार दो लोग युवक को अस्पताल लाए थे, घटना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पेड़ की टहनी गिर गई है, जिससे चोट लगी है, युवक की मौत की पुष्टि करते हुए जैसे ही बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, वह दोनों फोन पर बात करने के बहाने निकल गए। मनकापुर पुलिस को मेमो भेजा गया है।
बोले इंस्पेक्टर: वही मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने दूरभाष पर बताया कि जानकारी मिली है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा जाएगा, उससे पहले मृतक का पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जा सके।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ