उत्तर प्रदेश के गोंडा में अजीबो गरीब मामला देखने को मिला है, जिसने पुलिस और डॉक्टरों को हैरानी में डाल दिया। बाइक पर सवार दो युवक शव को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन जैसे ही डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की, वह वार्ड से बाहर निकल कर भाग गए, लेकिन पुलिस ने महज कुछ ही घंटे के भीतर मामले से पर्दा उठा दिया।
दरअसल शुक्रवार के दोपहर बाद एक बाइक पर दो युवक एक शव को मोटरसाइकिल पर बैठा करके अस्पताल पहुंचे थे, जैसे ही चिकित्सकों ने कहा कि उसकी मौत हो चुकी है, बाइक सवार दोनों लोग अस्पताल से भाग निकले।
बाइक पर मुर्दा लेकर पहुंचे, कहा जल्दी करिए इलाज: मनकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 30 वर्षीय व्यक्ति को बाइक पर लादकर लाने के बाद इमरजेंसी वार्ड में पहुंचते ही डॉक्टर नीरज गुप्ता को बुलाकर तुरंत इलाज शुरू करने को कहा गया। युवक के सिर और नाक से खून निकल रहा था, डॉक्टर ने जांच की तो पाया कि उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी।
फोन पर बात करने के बहाने वार्ड भागे: मृतक के साथ आए लोगों से डॉक्टर ने जब मौत की पुष्टि करते हुए पोस्टमार्टम की बात कही, तो बाइक सवार युवक फोन पर बात करने का बहाना बनाकर वार्ड से बाहर निकल गए, यह पूरा वाकया अस्पताल के स्टाफ ने भी देखा, जिससे हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
पेड़ गिरने से मौत: पुलिस के जांच में पता चला कि मृतक बाराबंकी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़नपुर दीपू गांव का रहने वाला रोशन लाल पुत्र मुन्नीलाल निषाद है। वह मनकापुर के वन निगम के द्वारा रुदापुर के पास लगाए गए लकड़ी कटान में बतौर मजदूर काम करता था।युवक को अस्पताल में छोड़कर भागने वाले लोग बुड्ढन पुत्र फेंकू और लकड़ी ढुलान ठेकेदार पुत्र गुफरान पुत्र मसूद खान थे।
सात लोगों की टीम: बताया जाता है कि लकड़ी कटान का काम करने के लिए बहराइच जिले के जरवल थाना क्षेत्र के रहने वाले छ लोगों के साथ रोशन भी आया था। होली के पहले से इन लोगों के द्वारा वन निगम में ठेकेदार के अधीन लकड़ी का कटान किया जा रहा था।
बोले निगम प्रभारी: मामले में दूरभाष पर बात करते हुए निगम प्रभारी नीरज पांडे ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली है, पेड़ कटने पर गिरने के दौरान एक पेड़ की टहनी आ गई, इसके चपेट में आने से केवल गंभीर रूप से घायल हो गया, काम कर रहे मजदूरों के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है।
बोले इंस्पेक्टर: मनकापुर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक की पहचान हो गई है, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ