उत्तर प्रदेश के महराजगंज में छोटा भाई बड़े भाई के खून का प्यास बन गया, मामूली विवाद में परिवार को तबाह कर दिया, छोटा भाई अपने गुस्से पर काबू नहीं कर सका उसने बड़े भाई पर चाकू से हमला कर दिया। घायल युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
यह दर्दनाक घटना श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के महंत अवैद्यनाथ नगर वार्ड की है। सोमवार की रात करीब 12 बजे जब घर के लोग सो रहे थे तब दो भाइयों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई किशन मद्धेशिया ने गुस्से में आकर अपने 24 वर्षीय बड़े भाई संदीप मद्धेशिया पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया।
लहूलुहान संदीप को परिवार वालों ने आनन-फानन में परतावल सीएचसी पहुंचाया। जहां से हालत नाजुक देखकर डॉक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मंगलवार सुबह 7 बजे इलाज के दौरान घायल भाई की मौत हो गई।
घर में पसरा मातम: मृतक संदीप तीन भाइयों में बीच का था और जूता-चप्पल का कारोबार करता था। बड़ा भाई अमित उर्फ भोला मंदबुद्धि बताया जा रहा है और तीन दिन से लापता है। वहीं, आरोपी छोटा भाई किशन घटना के बाद सदमे में आ गया और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिवार पर दुखों का पहाड़:इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल बन गया है। जानकारी पाकर क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सांत्वना दी और प्रशासन से त्वरित न्याय दिलाने की मांग की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ